प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के दावों को शर्मशार करती यह तस्वीर

-एंबुलेंस के लिए 3 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा कोरोना मरीज

भोपाल. प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य महकमे के दावों की पोल खोलती एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. भोपाल के बैरागढ़ में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज 3 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा, लेकिन अस्पताल ले जाने के लिए सरकारी एंबुलेंस नहीं आई तो वह पैदल ही अस्पताल के लिए चल पड़ा. इस बीच उसे चक्कर आ गया और वह सड़क किनारे लेट गया. घटना का वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद शासन व प्रशासन के लोग हरकत में आए. जानकारी के मुताबिक भोपाल के बैरागढ़ निवासी 40 साल का व्यक्ति कई दिनों से बीमार चल रहा. टेस्ट कराया तो 27 तारीख को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. डॉक्टरों ने बताया कि उसे एंबुलेंस लेने आ रही है लेकिन 3 घंटे के इंतजार के बाद भी एंबुलेंस नहीं आई तो वह घबरा गया. घर में घरवालों को इंफेक्शन न फैल जाए, इसलिए पैदल ही चिरायु कोविड सेंटर के लिए निकल पड़ा, लेकिन रास्ते में उसे चक्कर आ गया और वह सड़क पर ही लेट गया.

Leave a Comment