इंदौर का मेट्रो प्रोजेक्ट लेट:दिसंबर-2024 तक करना है मेट्रो का कमर्शियल रन

नाराज अधिकारियों ने कहा तेजी लाएं

इंदौर – शहरी विकास केंद्रीय सचिव ने भोपाल में हुई बैठक में मेट्रो के कामकाज को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि काम की रफ्तार धीमी है। इससे लागत बढ़ेगी। इंदौर की बात करें तो यहां भी प्रोजेक्ट तय समय पीछे चल रहा है। अधिकारियों का दावा है कि दिसंबर-2024 तक कमर्शियल रन शुरू कर देंगे। इंदौर में गांधी नगर से लवकुश चौराहा, एमआर-10, बापट, विजय नगर, रेडिसन, रोबोट चौराहा, कनाड़िया, पलासिया, राजबाड़ा, एमजी रोड होते हुए वापस गांधी नगर तक सर्कल बनेगा। यह दूरी 31 किमी होगी।
फिलहाल मेट्रो रेल कार्पोरेशन 17.5 किमी के कॉरिडोर पर काम कर रहा है। पिछले साल विधानसभा चुनाव के पूर्व मुख्यमंत्री ने सुपर कॉरिडोर पर 6 किमी के कॉरिडोर के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई थी। उसके बाद कहा था इस रूट पर मई-जून तक और गांधी नगर से रोबोट चौराहे तक 17.5 किमी के हिस्से पर जुलाई से सितंबर के बीच कमर्शियल रन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन यह प्रोजेक्ट भी देरी से चल रहा है।

ट्रायल रन वाले हिस्से में 5 स्टेशनों का काम चल रहा

अब कमर्शियल रन अगले साल ही शुरू हो सकेगा। ट्रायल रन वाले हिस्से के ही पांचों स्टेशनों का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। उधर, कार्पोरेशन ने रोबोट चौराहे से कनाडिया रोड के हिस्से पर भी काम शुरू हो गया हैं। इसके टेंडर भी जारी हो चुके है। कंपनी ने काम भी शुरू कर दिया है।