- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
भोजन से आ रही बदबू को देख भड़के मरीज, अस्पताल में मचाया हंगामा

-शासन व प्रशासन की लापरवाही पर की नारेबाजी, सूचना मिलते ही पहुंचा पुलिस प्रशासन, सरकारी बदइंतजामी की खुली पोल,
-इंदौर अस्पताल में कोरेाना मरीजों को खिलाए जा रहे बदबूदार भोजन का मामला
इंदौर. कनाडि़या स्थित कोविड केयर सेवाकुंज अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों को बदबूदार भोजन दिए जाने का मामला सामने आया है.
भोजन से आ रही बदबू को देख अस्पताल परिसर में मरीजों ने हंगामा मचाया. सरकार व प्रशासन की व्यवस्था को लेकर नारेबाजी की. इधर मरीजों के हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर मामले को शंात कराया.
मरीजों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने उन्हें यहां लाकर छोड़ दिया है. कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. एक मरीज ने बताया कि मैं पंद्रह दिन से अस्पताल में हूं. एक रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. दूसरी रिपोर्ट आठ दिन से नहीं आई. कई मरीजों को सिर्फ विटामिन की गोलियां दी गई. उनकी दोबारा न तो कोरोना की जांच हुई है न ही उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा. सोमवार रात दिए गए भोजन में दाल और चावल से बदबू आ रही थी.
विरोध करने पर कर्मचारी करते है विरोध
मरीजों ने बताया कि कैंटीन संचालक द्वारा बासी खाना परोसा जा रहा है. विरोध करने पर कर्मचारी विवाद करते हैं. महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे भी हैं जिन्हें कोरोना होने का खतरा है. अस्पताल के डॉक्टर, प्रबंधक सहित एसडीएम, कलेक्टर व अन्य अधिकारियों को फोन लगाए, लेकिन कोई बात करने को तैयार नहीं है. मंगलवार को अस्पताल में हुए हंगामे के बाद पुलिस बल भी पहुंचा. कोविड केयर इंचार्ज डॉ. माधव हसानी ने बताया कि सुबह मरीजों ने साफ-सफाई और रिपोर्ट को लेकर हंगामा किया था.नगर निगम का अमला उसी समय आ गया था. सफाई करा दी थी.अन्य समस्याओं के समाधान के लिए समझाइश दे दी गई है. प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया ने बताया कि हंगामे की बात मेरी जानकारी में नहीं है. कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं के इंचार्ज एस भदौरिया ने फोन ही नहीं उठाया.