- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
शिवराज के अस्पताल में भर्ती होते मंत्री तुलसीराम ने सिंधिया को बताया मप्र का सीएम

-मंत्री सिलावट के बयान पर कांग्रेस ने साधा निशाना, बोली-शिवराज अस्पताल क्या गए, आप तो तख्ता पलटने लगे
भोपाल. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दलबदलू मंत्री तुलसीराम सिलावट के बयान से भाजपा में खलबली मच गई है. प्रदेश सरकार के जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की जुबान फिर फिसल गई. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को ही मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री ही बता दिया. वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने तंज कसा कि शिवराज बीमार क्या हुए, आप तख्ता पलटने में लग गए. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ट्वीट किया-महाराज मुख्यमंत्री और चेले उपमुख्यमंत्री बन जाएंगे, तो भाजपा वाले क्या मंदिर का घंटा बजाएंगे? इससे 18 दिन पहले भी मंत्री सिलावट की जुबान गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर मामले में भी फिसली थी. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को समाज के लिए कलंक बताया था.
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सिंधिया को मुख्यमंत्री बता रहे मंत्री
यह वीडियो सांवेर क्षेत्र में नर्मदा के भूमिपूजन का बताया जा रहा है, जिसमें वे कहते दिख रहे हैं कि इसमें आपका बेटा (मैं), सीएम ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आएंगे. इसका वीडियो वायरल होने के बाद सिलावट ने तो सफाई नहीं दी है, लेकिन उनके करीबी लोगों का कहना है कि इसमें सिलावट सीएम और ज्योतिरादित्य सिंधिया को लाने की बात कह रहे हैं, लेकिन इसे कुछ लोग गलत तरह से प्रचारित कर रहे हैं.