प्रसव के दौरान बच्चे की मौत पर परिजनों का हंगामा

बोले- अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से गई जान, जानबूझकर कर दी नॉर्मल डिलीवरी

दमोह – दमोह जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान एक शिशु की मौत हो जाने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। उनका आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण उनके बच्चे की जान गई है। वहीं प्रबंधन आरोपों को झूठा बता रहा है। प्रसूता के पति नारायण कुमार ने बताया की 3 दिन पहले वह अपनी पत्नी को तेजगढ़ से रेफर कर जिला अस्पताल लेकर पहुंचा था। यहां पर उनसे कहा था कि सब कुछ नॉर्मल है। बुधवार रात पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई तो उन्होंने स्टाफ से कहा।
डॉक्टर और नर्स स्टाफ ने पत्नी की नॉर्मल डिलीवरी करते समय देखा कि शिशु के गले में नाल फंसी हुई है, जिससे उसकी मौत हो गई। पति का आरोप है कि 3 दिन पहले सोनोग्राफी भी हुई थी, जिसमें डॉक्टर ने सब कुछ ठीक बताया था, फिर अचानक नाल फंसने वाली बात कहां से आ गई।