- मंदसौर गोलीकांड पर शिवराज का बयान अपराध बोध का प्रतीक - पारस सकलेचा
- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 12 जून को जबलपुर प्रवास पर
- मप्र कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग 15 जून से प्रदेश भर में निकालेगा चरणबद्ध ‘कमलनाथ संदेश यात्रा’
- लखनऊ के कोर्ट में बुधवार पर आए बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या
- बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए और फेडरेशन का अध्यक्ष किसी महिला को बनाया जाए - पहलवान
सत्ता में हुुई वापसी तो पहला काम होगा अतिथि शिक्षकों को नियमित करना

-प्रदेश की 26 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस का बड़ा ऐलान
भोपाल. प्रदेश की 26 विधानसभा सीटो पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ा ऐलान किया है. सत्ता में लौटते ही पहली कैबिनेट बैठक में अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का दावा किया है.
प्रदेश में उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने सितंबर माह की घोषणा कर दी है. इसके बाद से ही उपचुनाव की सभी सीटों पर आचार संहिता लग गई है. इसके साथ ही प्रदेश के दोनो ही राजनीतिक दलों ने चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. कांग्रेस ने बड़ा दाव खेला है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि, दोबारा सत्ता में आते ही सबसे पहले अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाएगा. प्रदेश में अतिथि शिक्षक सालों से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी सुनवाई नहीं हुई. उपचुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से किए गए इस वादे ने अतिथि शिक्षकों के मुद्दे को एक बार फिर गर्मा दिया है.
सत्ता में आने पहले भाजपा भी कर चुकी है ऐसा ही वादा
आपको याद हो कि, सत्ता में आने से पहले भाजपा भी अतिथि शिक्षकों को नियमित करने के संबंध में आश्वासन दे चुकी है, लेकिन सत्ता में आने के बाद उसने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों के लिए सड़कों पर उतरने की भी बात कही थी, लेकिन अब जब भाजपा दोबारा सत्ता में है फिर भी नियमितीकरण को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हो सका है. वहीं, कांग्रेस जब सत्ता में थी तब अतिथि शिक्षकों को नियमितिकरण का समाधान नहीं निकाला गया, लेकिन विपक्ष में आने के बाद उसे एक बार फिर सत्ता वापसी के लिए अतिथि शिक्षकों की याद आई है.
पूर्व मंत्री ने कमलनाथ के हवाले से किया ट्वीट
चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक, मध्य प्रदेश की 26 सीटों पर सितंबर माह में उपचुनाव होने हैं. हालांकि, अभी चुनाव को लेकर स्पष्ट तारीख की घोषणा नहीं की गई है. कांग्रेस ने बड़ा ऐलान करते हुए अतिथि शिक्षकों को लेकर कहा है कि, अगर उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस की सरकार दोबारा बनती है, तो अतिथि शिक्षकों को नियमित किया. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों को माननीय कमलनाथ जी का बड़ा वचन। पुनः सरकार में वापसी करते ही पहली कैबिनेट बैठक में अतिथि शिक्षकों को करेंगे नियमित.