सुरखी उपचुनाव को लेेकर युवक कांग्रेस ने बनाई रणनीति, की बैठक

-कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी और जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष जैन भी हुए शामिल

भोपाल. सुरखी. प्रदेश की 26 सीटों पर आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. इस संबंध में सुरखी में युवक कांग्रेस ने बैठक कर रणनीति बनाई. इसमें पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी व जिला ग्र्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष नरेशचंद जैन शामिल हुए. जिला युवा कांग्रेस की नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की बैठक भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं भोपाल जोन के प्रभारी शेषनारायण ओझा ने स्थानीय आदर्श गार्डन में ली. बैठक में मुख्य अतिथिद्वय पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी व जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष नरेशचंद जैन थे. अध्यक्षता युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष द्वय संजय मोन्टी यादव, अशरफ खान ने की.
इस अवसर पर ओझा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय लेते हुए पदभार ग्रहण कराया. इससे पहले बतौर वक्ता चौधरी ने कहा कि युवा कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होता है. उन्होंने युवाओं से आव्हान करते हुए कहा कि आगामी सुरखी विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय श्री दिलाएं. जिलाध्यक्ष जैन ने कहा कि युवा कांग्रेस के नव-नियुक्त पदाधिकारियों से कहा कि जिला कांग्रेस युवाओं के साथ हरदम खड़ी है. इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता आशीष चौबे, प्रदेश सचिव एवं जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटेल समेत अन्य ने भी संबोधित किया.

Leave a Comment