- महाकाल लोक में अब नंदी द्वार का कलश टूटकर गिरा
- 'हम तो हमेशा सिंधिया को महाराज कह कर संबोधित करते थे। भारतीय जनता पार्टी ने उनको महाराज से भाईसाहब बना दिया - दिग्विजय सिंह
- अमेरिका के सबसे प्रभावशाली उद्योगपति फ्रैंक इस्लाम ने राहुल गांधी को डिनर पर बुलाया
- मांग पूरी नहीं होने पर 25 जून को सिंधी समाज के बुजुर्ग सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगे
- 10 हजार गोवंश सड़क पर, सुविधाओं के अभाव में खाली पड़ी हैं 14 गोशालाएं
जब थानेदार के पास पहुंचे तोता ने दी गवाही

-मंदसौर जिले के सीतामऊ का मामला, तोते के पिजरे से फरार होने पर हुआ था दो पक्षों में विवाद
भोपाल. प्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र में तोते को लेकर दो पक्षों में विवाद होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने तोते को गवाही के लिए थाना बुलाया है.
जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले छोटी पतलासी गांव के चेतन का पालतू तोता पिंजरे से फरार हो गया. गांव में राजाराम के घर जाकर बैठ गया. तोते के फरार होते ही चेतन ने उसकी खोजबीन शुरू की तो पता चला कि तोता गांव के ही राजाराम के घर में हैं. चेतन अपने साथियों के साथ तोता वापस लेने राजाराम के घर पहुंचा लकिन उसने देने से इंकार कर दिया. मामला तू तू मैं मैं से शुरू होकर मारपीट तक पहुच गया.
राजाराम ने बताया कि तोता उड़कर उनकी छत पर आया था. जिसे उन्होंने पाला है लेकिन तोता किसका है, इसका सबूत किसी के पास नहीं था. इधर तोते को लेकर शुरू हुआ विवाद थाने तक पहुंच गया जहां दारोगा साहब ने तोते को थाना में हाजिर होने का फरमान सुना दिया. इसके बाद तोते को थाने में अपनी आमद देना पड़ी. तोते ने अपने पुराने मालिक को पहचान लिया. अपने असली मालिक के पास चला गया.