भांडेर पहुंचे कम्प्यूटर बाबा ने कहा-ये उपचुनाव धर्म और अधर्म के बीच एक युद्ध है

-बाबा ने निकाली संविधान बचाओ यात्रा बोले- मप्र में खतरे में लोकतंत्र, इसे बचाना होगा

-भाजपा पर साधा निशाना, सरकार और 25 गद्दार अधर्म के साथ, संत समाज और जनता धर्म के साथ

भोपाल. मध्यप्रदेश नदी न्यास के पूर्व अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा द्वारा लोकतंत्र को बचाने के लिए संविधान बचाओ यात्रा निकाली जा रही.
शुक्रवार को उनकी यात्रा दतिया के भांडेर पहुंची. यहां पर बाबा ने कहा कि ये उपचुनाव धर्म और अधर्म के बीच एक युद्ध है. इसमें एक तरफ अधर्म के साथ शिवराज सरकार और 25 गद्दार हैं तो दूसरी तरफ संत समाज और जनता है जो धर्म के साथ है.
कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि मप्र में लोकतंत्र खतरे में है और इसे हम सबको मिलकर बचाना है. बाबा ने कहा कि कमलनाथ सरकार के खिलाफ षड्यंत्र करके उनकी सरकार गिराई गई. बता दें कि दतिया की भांडेर सीट पर कांग्रेस की विधायक रक्षा संतराम सरोनिया ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा के साथ आ गईं थी. अब ये सीट रिक्त है और यहां पर उपचुनाव होने हैं. उन्होंने कहा- संविधान यात्रा में हम संवाद कर रहे हैं माताओं-बहनों और भाईयों से कि जो पार्टी छोड़कर गए हैं, इन्होंने आपके वोट को बेच दिया. खुद भी बिक गए और आपको भी बेच दिया. अब प्रदेश को इस उपचुनाव में लाकर खड़ा कर दिया है. भाजपा सरकार नदियों का खनन कर उनका शोषण कर रही है.

Leave a Comment