- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
12घंटे पति को लेकर अस्पताल में पेड़ के नीचे बैठी रही महिला, पर्चा बना न मिला इलाज, हुई मौत

-गुना जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही आई सामने
भोपाल. गुना. प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है. गुना जिला अस्पताल में अशोकनगर निवासी महिला पति का इलाज कराने पहुंची थी लेकिन उसको उपचार की सुविधा नहीं मिली. ढाई साल के बच्चे के साथ बीमार पति को महिला 12 घंटे तक तड़पते देखती रही. मदद के लिए लोगों से गुहार लगाती रही. लेकिन उसकी मदद करने कोई आगे नहीं आया. अंत में उसके पति की जान चली गई. दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधन का तर्क है कि मृतक की पत्नी पर्चा बनवाने के लिए काउंटर पर नहीं आई.
यह है पूरा मामला-
जानकारी के मुताबिक अशोकनगर शंकर कॉलोनी निवासी आरती रजक अपने पति सुनील धाकड़ को लेकर बुधवार शाम 6 बजे जिला अस्पताल पहुंची थी. महिला ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं थे. पति को जिला अस्पताल लेकर आई. सामने लगे एक पेड़ के नीचे लिटा दिया. साथ ढाई साल का बच्चा भी था. काउंटर पर पहुंची तो वहां बैठे युवक ने कहा पर्चा बनेगा, इसके लिए पैसे लगेंगे, तो वह बैठ गई. महिला ने बताया कि वह गुरुवार सुबह फिर काउंटर पर पहुंची तो फिर से पर्चा नहीं बनाया गया. उसे यह कहकर चलता कर दिया कि बाहर वाला काउंटर खुलेगा तब पर्चा बनेगा.