भाजपा सरकार का जंगलराज-पूर्व विधायक के बेटे ने ग्रामीणों पर चलाई गोलियां, 6 घायल

रेत खनन को लेकर हुआ विवाद, बेलखेड़ा के कूड़ाकला गांव का मामला

भोपाल. रेत खनन को लेकर बेलखेड़ा के कूड़ाकला गांव में बरगी से भाजपा की पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के बेटे व ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के बेटे गोलू सिंह ने अपने 60-70 समर्थकों के साथ गांव में तांडव मचाया। मारपीट करते हुए कई राउंड फायरिंग की। आक्रोशित गांववालों ने भी गोलू सिंह व समर्थकों पर पथराव किया। दो राइफल व पिस्टल छीन ली। एक आरोपी को ग्रामीणों ने दबोच लिया। विवाद की सूचना पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सहित 200 का बल मौके पर पहुंचा।
एसपी बहुगुणा के अनुसार फायरिंग में कूड़ाकला गांव के आशीष सिंह के हाथ में गोली लगी है। मारपीट में राजकुमार सिंह, प्रशांत सिंह, ऋषि राजपूत, रॉकी राजपूत, लाल सिंह राजपूत घायल हुए हैं। घायलों की ओर से आरोपियों में गोलू सिंह, कमलेश भुर्रक, महेंद्र, मोनू टिनगुरिया सहित 60-70 लोगों के खिलाफ बलवा, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया है।

गांव पहुँची पुलिस ने की पूछताछ

विवाद के बाद एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी देर गांव पहुँचे। यहां पर एक-एक ग्रामीण से वारदात के सम्बंध में पूछताछ की। आरोपियों की धरपकड़ के लिए भी क्राइम ब्रांच सहित अन्य टीमें लगाई गई हैं। मामला राजनीतिक रसूख का है, इस कारण दूसरे पक्ष से भी शिकायत दर्ज कराने की कवायद शुरू हो गई है।

रेत खनन को लेकर पिछले कई दिन से गांव में गर्म था माहौल

रेत खनन को लेकर पिछले कई दिन से गांव में माहौल गर्म बना हुआ था। बतादें कि जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर बेलखेड़ा के कूड़ाकला गांव में नर्मदा का रेत घाट है। इस गांव के लोग भी रेत खनन व परिवहन करते हैं। गांव के स्कूल के पास लगभग 400 डम्पर रेत डम्प है। इसके अलावा यहां बारिश में भी रेत निकासी के लिए पोकलेन मशीन लगाई गई थी। कूड़ाकला गांव के लोग इसका विरोध कर रहे थे। वे भी रेत परिवहन में अपने वाहन लगाना चाहते थे। इसी बात को लेकर पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के बेटे गोलू सिंह और ग्रामीणों के बीच कई दिनों से टसल चल रही थी। इसकी सूचना गांव वालों ने स्थानीय थाना प्रभारी, एसडीओपी से लेकर एएसपी व एसपी को दी थी।
ग्रामीणों के मुताबिक गोलू रविवार रात 8.30 बजे 25 चारपहिया वाहनों में 60 से 70 समर्थकों के साथ कूड़ाकला गांव पहुंचा। सभी बंदूक, रायफल, पिस्टल, लाठी-डंडे से लैस थे। गोलू और उनके समर्थकों ने लगभग डेढ़ घंटे तक गांव में तांडव मचाया। फायरिंग व मारपीट के चलते गांव के कई लोग घरों में दुबक गए। हालात हद से ज्यादा बिगड़ गए, तब ग्रामीणों का आक्रोश फूटा।

ग्रामीणों का दावा पूर्व विधायक के बेटे ने 70 से अधिक राउंड किए फायर

ग्रामीणों का दावा है कि गोलू और समर्थकों ने 70 राउंड से अधिक फायर किए। गांव में जगह-जगह कारतूस और खोखे बिखरे थे। इस दौरान आरोपियों ने ग्रामीणों के ट्रैक्टर सहित कई वाहनों में तोडफ़ोड़ की। पथराव में गोलू सिंह और उसके समर्थकों में भी कुछ के घायल होने की बात कही जा रही है। हालांकि कोई घायल देर रात तक सामने नहीं आया था।

घटनाक्रम के बारे में ग्रामीणों से बातचीत कर जानकारी ली जा रही है। गोलू सिंह सहित अन्य की ओर से गांव में मारपीट-फायरिंग व तोडफ़ोड़ करने की शिकायत मिली है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें लगाई गई हैं।
सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी

Leave a Comment