- वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्राओं को मिल रहा है भारी जन समर्थन - कांग्रेस
- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया छत्रपति शिवाजीमहाराज प्रतिमा का भव्य अनावरण
- महंगाई डायन खाए जात है, ये गीत भूलकर अबभाजपा सरकार गरीबों के किचन पर कर रही है वार: विभा पटेल
- कोरोना ने माता-पिता को छीना, अब पालक अफसरों ने भी हाथ खींचे
- भोपाल में बारिश से उखड़ी 500 से ज्यादा सड़कें, 2 फीट तक गहरे गड्ढे
भाजपा में बगावत के शुर, विधायक व पूर्व मंत्री ने कहां-आप भाजपा को कहां ले जाना चाहते हैं?

बयानों से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर साधा निशाना बोले-शानदार उदाहरण इस हाथ दे-उस हाथ ले
भोपाल. मध्यप्रदेश में मंत्रियों के विभागों को लेकर चल रहे खींचतान का अंत हो गया, लेकिन विभागों के बंटवारे के साथ ही प्रदेश की राजनीति में अब एक नया उफान आ गया है। अब तक मंत्रिमंडल के विभागों को लेकर कांग्रेस के सवालों से घिरी शिवराज सरकार को अब अपने ही घेरने लगे हैं। इस कड़ी में सबसे पहला नाम सामने आया हैं पूर्व मंत्री और पाटन से भाजपा विधायक अजय विश्नोई का। मंत्रियों के विभाग दिए जाने बाद उन्होंने लिखा – इस हाथ दे-उस हाथ ले, का शानदार उदाहरण प्रस्तुत हुआ है। मप्र की वर्तमान राजनीति में। बतादें की मंत्रिमंडल के विस्तर से नाखुश विश्नोई पहले ही अपनी नाराजगी जता चुके थे।
सोशल मीडिया में यह पोस्ट लिखाकर जताई नाराजगी
इस हाथ दे-उस हाथ ले,का शानदार उदाहरण प्रस्तुत हुआ है, मप्र की वर्तमान राजनीति में। आज जब सरकार ना तो बनना थी और न गिरना।
फिर क्यों किया गया?
आप भाजपा को कहां ले जाना चाहते हैं?
जनता को बताएं ना बताएं भाजपा को यह बताना होगा। या फिर हमें संस्कारों का उल्टा पाठ पढ़ाना होगा।