बोर खोदा, मोटर डालना भूले:एक किमी दूर से पानी ढो रहे ग्रामीण

गांव के 4 से 5 हैंडपंप सूखे

रायसेन – रायसेन के सालमगढ़ में पानी पेयजल के लिए आदिवासी परिवारों को रोजाना एक किमी दूर जाना पड़ता है। यहां प्राथमिक स्कूल में लगे हैंडपंप और मोटर से ग्रामीणों को पानी दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया गांव के 4 से 5 हैंडपंप सूख चुके हैं। एक साल पहले यहां से 400 मीटर दूर बोर तो खोद दिया, लेकिन मोटर ही नहीं डाली।
इधर, स्कूल में बैसाखी के सहारे पानी भरने पहुंची दिव्यांग लक्ष्मी बाई ने बताया एक किमी दूर से पानी लेने आना पड़ रहा है। एसडीओ, पीएचई बाड़ी श्याम डोले ने बताया कि डीपी आदि की प्रक्रिया में देर लगती है। इसलिए अभी तक बोर चालू नहीं हो पाया।