Utavli nadi me feke adhe bane sutli bam, dushit ho raha pani

उतावली नदी में फेंके आधे बने सुतली बम, दूषित हो रहा पानी

पास ही में है पटाखा फैक्टरी

बुरहानपुर – बुरहानपुर जिले के निम्बोला थाना क्षेत्र अन्तर्गत शहर से लगे ग्राम गारबलड़ी में उतावली नदी में सुतली बम के आधे बने हुए पटाखे बड़ी मात्रा में फेंक दिए गए है। इसका बारूद नदी के पानी में मिलने से पानी दूषित हो रहा है। यहां पास ही में पटाखा फैक्टरी भी है।
सूत्रों की माने तो यहीं से यह बम नदी में फेंके होंगे। क्योंकि आसपास कोई और पटाखा फैक्ट्री मौजूद नहीं है। वहीं नदी के बीच में बम से भरी बोरियां होने का अंदेशा है। हरदा में हुए हादसे के बाद प्रशासन पटाखे बनाने वाली फैक्ट्रियों और गोदामों की सख्ती से जांच कर रही है। रहवासी क्षेत्रों में ऐसे गोदामों को हटाया जा रहा है, तो क्षमता से ज्यादा पटाखे और बारूद मिलने पर सख्ती हो रही है।
इस बीच नदी में इस तरह आधे बने हुए पटाखे फेंका जाना शंका पैदा करता है। नदी में बोरियां भरकर आधे बने हुए पटाखों को फेंका गया है। बोरियों से बहकर नदी के किनारे पड़े सुतली बम का बारूद पानी में बह रहा है। यह पटाखे नदी के किनारे जमा हो रहे है। कागज से लिपटे होने के कारण खुलने पर यह बारूद नदी में मिल रहा है, जिससे पानी दूषित हो रहा है। जब इस संबंध में एसडीएम पल्लवी पौराणिक से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, तहसीलदार द्वारा जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।