- वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्राओं को मिल रहा है भारी जन समर्थन - कांग्रेस
- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया छत्रपति शिवाजीमहाराज प्रतिमा का भव्य अनावरण
- महंगाई डायन खाए जात है, ये गीत भूलकर अबभाजपा सरकार गरीबों के किचन पर कर रही है वार: विभा पटेल
- कोरोना ने माता-पिता को छीना, अब पालक अफसरों ने भी हाथ खींचे
- भोपाल में बारिश से उखड़ी 500 से ज्यादा सड़कें, 2 फीट तक गहरे गड्ढे
पिकनिक मनाकर लौट रहे युवकों की कार मोड़ पर पलटी; एक की मौत, दो साथी घायल- इंदौर

पिकनिक मनाकर लौटते समय एक कार मोड़ पर हादसे का शिकार हो गई। कार सवार एक की मौत हो गई, जबकि दो दोस्त घायल हो गए। कार अंधे मोड़ पर अनियंत्रित पलटी खा गई थी।
हादसा बुधवार रात बड़गोंदा थाना क्षेत्र के महू स्थित जाम गेट के पास हुआ। गवली पलासिया क्षेत्र निवासी मोहित निनामा, मनीष निनामा और रविंद्र कार से जाम गेट घूमने गए थे। यहां से वे रात में घर को लौट रहे थे। जाम गेट के पास ही एक अंधे मोड़ पर इनकी कार अनियंत्रित हो गई और पलटी खा गई। हादसा देखकर राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और सभी को कार से बाहर निकाला।
कार सवार तीनों ही लोगों को गंभीर चोट आई थी। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मनीष और रविंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले को जांच में लिया है।