- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
इमरती देवी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने वोट देने से मना किया

ग्वालियर। डबरा विधानसभा, जिला ग्वालियर, मध्य प्रदेश क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया है। इस वीडियो में शिवराज सिंह सरकार के राज्य मंत्री भरत सिंह कुशवाह कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता डबरा सीट से भाजपा के प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी का विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं
वीडियो सही है या नहीं, कब का है और कहां का है समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हुआ था परंतु वायरल वीडियो में कार्यकर्ता कह रहे हैं कि आप इमरती देवी के लिए प्रचार करने आए हैं, लेकिन हम उन्हें वोट नहीं देंगे क्योंकि इमरती देवी पैसे लेकर मंत्री बन गई, उन्हें जनता से कोई लेना-देना नहीं है।
उपचुनाव में काफी घबराई हुई है मंत्री इमरती देवी
मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020 में मंत्री इमरती देवी के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। एक वीडियो में वह लोगों से कह रही है कि यदि मुझे अच्छे वोटों से जीता दिया तो मैं उप मुख्यमंत्री बन जाऊंगी। एक अन्य वीडियो में जातिवाद की बात करती हुई नजर आ रही है। तीसरे वीडियो में बता रही है कि यदि मैं चुनाव हार भी गई तभी मंत्री बनी रहूंगी।