- महाकाल लोक में अब नंदी द्वार का कलश टूटकर गिरा
- 'हम तो हमेशा सिंधिया को महाराज कह कर संबोधित करते थे। भारतीय जनता पार्टी ने उनको महाराज से भाईसाहब बना दिया - दिग्विजय सिंह
- अमेरिका के सबसे प्रभावशाली उद्योगपति फ्रैंक इस्लाम ने राहुल गांधी को डिनर पर बुलाया
- मांग पूरी नहीं होने पर 25 जून को सिंधी समाज के बुजुर्ग सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगे
- 10 हजार गोवंश सड़क पर, सुविधाओं के अभाव में खाली पड़ी हैं 14 गोशालाएं
स्मृति ईरानी हुई कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल किया

कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के कुछ ही घंटे बाद स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है, जोकि काफी वायरल हो रहा है. लोग उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गई हैं. हाल ही में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी. कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के कुछ ही घंटे बाद स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है, जोकि काफी वायरल हो रहा है.
स्मृति ईरानी ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “यह बताते समय शब्दों की खोज करना मेरे लिए मुश्किल है. इसलिए मैं सरल शब्दों में बताना चाहती हूं कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और जो लोग मेरे कांटेक्ट में आए हैं, उनसे रिक्वेस्ट करूंगी कि वे जल्द से जल्द खुद की जांच करा लें.” जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार पोस्ट किया जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
स्मृति ने एक फोटो शेयर की, जिसमें लिखा था, ‘जब मेरा शरीर बीमार होने का फैसला करता है तो मैं बहुत दुखी होती हूं. क्योंकि मैंने पिछले हफ्ते ही आपको हरी सब्जियां खिलाई थी. आपकी हिम्मत कैसे हुई?’ तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सब्जी खाने के बाद ऐसा हुआ.’ उसके बाद अगले कमेंट में उन्होंने लिखा, ‘मैं रिकवर कर रही हूं जल्द ही जीतकर आउंगी.’ स्मृति ने इस पोस्ट को 28 अक्टूबर की शाम को शेयर किया था.

ऐसे कठिन हालात में भी अपना हौसला बनाये रखने के लिए स्मृति ईरानी की काफी तारीफ हो रही है. लोग उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.