कांग्रेस खेमे में आ सकते है प्रशांत किशोर, राहुल-सोनिया की मुलाकात के बाद अटकलों का बाज़ार गर्म

नई दिल्ली- सियासी हलके से एक बड़ी खबर आ रही है जिसके मुताबिक चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर जल्द कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। एक दिन पहले ही प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक की थी। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक प्रशांत किशोर के साथ ही इस मुलाकात के दौरान पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी भी ऑनलाइन शामिल हुई थीं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 (UP Assembly Election) के बाद कांग्रेस से रूठे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इस बात के संकेत हाल ही में सामने आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मिले हैं. किशोर ने बीते मंगलवार को ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की थी. कयास लगाए जा रहे थे कि ये मुलाकात 2024 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर हो सकती है.

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने एक दिन पहले ही तीनों गांधी- राहुल, प्रियंका, सोनिया से सांसद के आवास पर मुलाकात की थी. बीती मई में संपन्न हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के साथ काम करने वाले किशोर ने रणनीतिकार के तौर पर अपने काम पर विराम लगाने की बात कही थी.

एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा था, ‘मैं जो कर रहा हूं उसे जारी नहीं रखना चाहता. मैंने पर्याप्त काम कर लिया है. अब मेरे लिए कुछ देर रुकने और जीवन में कुछ अलग करने का वक्त आ गया है. मैं यह जगह छोड़ना चाहता हूं.’ राजनेता बनने के सवाल पर उन्होंने खुद को असफल नेता बताया था. रणनीतिकार के तौर पर किशोर का करियर काफी शानदार रहा है. पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान भी उन्होंने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में 100 सीटें नहीं जीत पाएगी. उन्होंने तमिलनाडु में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ भी काम किया था.

Leave a Comment