- दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांगा इस्तीफा, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
- नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा- कमलनाथ ही हमारे नेता हैं, उन्हीं के नेतृत्व में होगा चुनाव
- उड़ीसा का रेल हादसा सदी का सबसे बड़ा कोलिजन<br>रेल मंत्री इस्तीफा दें - कांग्रेस
- कमलनाथ ही पार्टी का सीएम चेहरा होंगे, उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा - सज्जन सिंह वर्मा
- मंत्रियों की वर्चस्व की लड़ाई के बीच अब सागर में सोशल साइट्स पर पोस्ट वार
मंत्री बिसाहूलाल लाल ने स्वीकार किया कि उन्होंने पैसे बांटे है

भोपाल। नोट बांटने वाले वीडियो पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने सफाई दी है, मंत्री ने कहा कि उस समय क्षेत्र में गया था तो लड़कियां कलश लेकर खड़ी थीं, तभी किसी को 10, किसी को 20 तो किसी को 100 रुपये दिए थे। उस दौरान आचार संहिता भी नहीं लगी थी। उसी दौरान का यह वीडियो आज वायरल किया जा रहा है जो गलत है।
मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि ‘बीजेपी की परंपरा है कि अच्छे काम से पहले कन्या पूजन होना चाहिए, हमारे जिले की भी यही परंपरा है कि शुभ कार्य के दौरान कन्या पूजन होता है, उसी दौरान पैसे दिए गए थे।
बता दें कि सोशल मीडिया में अनुपपुर क्षेत्र से विधायक रहे मंत्री बिसाहूलाल सिंह का 100 रुपए के नोट बांटने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग ने शिकायत की है, जिसमें आरोप लगाया गया कि मंत्री द्वारा खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है और नोट देकर मतदाताओं को प्रलोभन दिया जा रहा है।