- बालाघाट में डाक मत पत्रों के साथ छेड़छाड़, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा को तत्काल निलंबित किया जाये - कांग्रेस
- मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 151 सीट, भाजपा एवं अन्य को 79 सीट मिलने का अनुमान
- एग्जिट पोल- तेलंगाना में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत का अनुमान
- दिग्विजय सिंह बोले- शिवराज से ऊब चुके लोग
- छत्तीसगढ़ के सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार का दावा
शराब बनाकर तस्करी करने वाले माफिया और आबकारी विभाग का गठजोड़

- 75 वाला देशी शराब का क्वार्टर 110 में
- 50 रुपए में बेची नकली शराब, नतीजा: 24 मौतें
- सरकारी दुकानों पर अधिक दाम पर बिक रही शराब, सस्ते में जहरीली शराब खरीद रहे लोग
मुरैना। छैरा में 50 रुपए की रेट पर बिकने वाली जहरीली शराब का क्वार्टर पीकर 24 लोगों ने जान गंवा दी। इसके लिए जितना दोषी शराब बनाकर तस्करी करने वाला माफिया है, उससे अधिक जिम्मेदार आबकारी महकमा है क्योंकि जिलेभर में देशी शराब के ठेका चलाने वाले दुकानदार प्लेन देशी मदिरा के लिए शासन द्वारा निर्धारित एमएसपी (मिनिमम सेलिंग प्राइज) 60 रुपए तथा एमआरपी (मैक्सिमम सेलिंग प्राइज) 75 रुपए से डेढ़ गुना अधिक यानि 110 रुपए में क्वार्टर बेच रहे हैं।
अमूमन 90 रुपए में बिक रही देशी शराब की कीमत को शराब ठेकेदार ने लॉकडाउन के बाद बढ़ाकर 110 रुपए कर दिया। इसका लाभ अवैध शराब बनाने वालों ने उठाया। उन्होंने सस्ती ओपी खरीदने के बाद खेत-खलिहान में अवैध शराब बनानी शुरू कर दी।
चूंकि 110 रुपए वाला क्वार्टर 50 रुपए में छैरा, बिलगांव, मानपुर, पहावली सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में लोगों को मिलता रहा, इसलिए उन्होंने इसी शराब का सेवन किया और असर यह हुआ कि 24 लोगों की जान चली गई। अगर यही देशी शराब सरकारी दुकानों से एमएसपी और एमआरपी यानि 60 से 75 रुपए के बीच मिलती तो संभवत: लोग सस्ती के लालच में अवैध जहरीली शराब पीकर अपनी जान नहीं गंवाते।
कुम्हेरी में नहर के पास फेंकी अवैध शराब
छैरा, मानपुर क्षेत्र में आबकारी व पुलिस के जवानों ने तीसरे दिन भी खेत-खलिहान की सर्चिंग की। इस दौरान कुम्हेरी में नहर के पास अवैध देशी शराब के 75 क्वार्टर मिले, जिन पर कोई होलोग्राम प्रिंट नहीं था। 13.5 लीटर अवैध शराब को जब्त किया गया। जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन ने बताया कि आज की कार्रवाई हमारी सामान्य रही लेकिन जैसे-जैसे सूचना मिल रही है, हम उस पर काम कर रहे हैं।
सांसद सिंधिया व मंत्री धाकड़ आज मृतकों के परिजन से मिलेंगे
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया व लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ शनिवार काे जहरीली शराब पीने से मरे लोगों के परिजन को सांत्वना देने मुरैना आएंगे। सिंधिया शाम 4 बजे सुमावली पहावली गांव में जाएंगे। इसके बाद वे न्यू हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी महाराजपुरा, 5.40 बजे मानपुर, 6.10 बजे हड़वासी, छिछावली का पुरा में मृतकों के परिजन को सांत्वना देंगे। इस दौरान उनके साथ लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ भी रहेंगे।
अधिक रेट पर शराब बेचने वाली दुकानों को करेंगे सस्पेंड
मुरैना में सरकारी दुकानों से बिकने वाली देशी व अंग्रेजी शराब शासन द्वारा निर्धारित दुकानों से अधिक कीमत पर बेचने की शिकायत हमें भी मिली है। निश्चित रूप से अवैध शराब कारोबारियों के पनपने के पीछे यह भी मुख्य वजह है। हमने ऐसे दुकानदारों को चिह्नित किया है, जिन्हें सस्पेंड किया जाएगा।
-निधि जैन, जिला आबकारी अधिकारी
आबकारी ठेकेदारों ने आपदा में भी तलाशे अवसर
जिले में एमएसपी और एमआरपी रेट से डेढ़ गुना यानि 60 से 75 रुपए वाला देशी शराब का क्वार्टर 110 रुपए में बेचने वाले आबकारी ठेकेदार अथवा यूं कहें की दुकानदारों ने 24 मौत के दौरान आपदा में भी अवसर तलाश लिया।
सोमवार को यानि पहले दिन जब 16 मौतें हुई तो जिलेभर में देशी शराब के क्वार्टर के दाम 110 से घटाकर 90 रुपए कर दिए गए। जैसे ही दूसरे दिन यानि मंगलवार को 5 मौतें हुई तो यही दाम 110 रुपए से घटाकर 80 रुपए कर दिए और तीसरे दिन 3 मौत होेने पर यह दाम 70 रुपए कर दिए गए। हालांकि आबकारी दुकानदार भी जानते हैं कि इतना बड़ा कांड होने के बाद कहीं न कहीं वे भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे।