- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
कमलनाथ ने ट्रैक्टर पर चढ़कर किया नए कृषि कानून के खिलाफ धरना

भोपाल में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने रोशनपुरा चौराहे पर धरना दिया है. खबर आ रही है कि थोड़ी देर में इस चौराहे पर वे चक्का जाम करने वाले हैं. किसानों के इस आंदोलन को लेकर कमलनाथ ट्रैक्टर पर सवार हुए।
भोपाल/जबलपुर. केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में आज पूरे मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने रैली निकाली और चक्का जाम कर किसान आंदोलन का समर्थन किया. भोपाल में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने रोशनपुरा चौराहे पर धरना दिया है. खबर आ रही है कि थोड़ी देर में इस चौराहे पर वे चक्का जाम करने वाले हैं. किसानों के इस आंदोलन को लेकर कमलनाथ ट्रैक्टर पर सवार हुए.

इस आंदोलन में छिंदवाड़ा के चौरई में किसान आंदोलन में शामिल हुए. सूत्रों ने बताया कि कमलनाथ के साथ सांसद नकुल नाथ भी आंदोलन में हुए शरीक हुए. इस आंदोलन में शामिल होकर कमलनाथ ने ट्रैक्टर चलाकर किसान आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जताया. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा समेत कई कांग्रेसी धरने में हुए शामिल हैं.
जबलपुर में भी कांग्रेस ने मोर्चा संभाला

जबलपुर में भी कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन का समर्थन किया और नेशनल हाइवे पर उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया है. बताया गया कि यहां कांग्रेसियों ने बाइपास को जाम कर दिया है. इस बीच प्रदर्शनकारियों को देखते हुए प्रदेश की पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है.