जम्मू-कश्मीर पर, कांग्रेस नेता मीर बोले : भाजपा ने शुरू कर दी अपनी नई राजनीति

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में नाम बदलने की नई सियासत शुरू कर दी है। देश की सबसे बड़ी रोड टनल चिनैनी-नाशरी को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से किया गया है। वहीं शेरे कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलने की भी तैयारी की जा रही है। यह जम्मू-कश्मीर के इतिहास पुरुषों के साथ अन्याय है।वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव अंबिका सोनी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर को कांग्रेस पार्टी केंद्र शासित प्रदेश नहीं बल्कि राज्य के रूप में देखना चाहती है। सोनी ने कहा कि कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन चलाने जा रही है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर में पार्टी इकाई के नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाई जा रही है।

जम्मू में बुधवार को पत्रकार वार्ता में अंबिका सोनी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के मामले में एकतरफा फैसले लिए हैं। यहां के लोगों का पक्ष तक नहीं सुना गया। फैसला लेते समय जो वादे किए हैं, उसे अब केंद्र सरकार निभाए। जम्मू-कश्मीर के लोगों का पक्ष जानने के लिए यहां विधानसभा चुनाव करवाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पार्टी नेताओं ने उन्हें बताया है कि जम्मू के लोग असमंजस की स्थिति में हैं। रोजगार व भूमि को लेकर आशंकाओं को दूर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह दूर नहीं जब केंद्र के एकतरफा फैसलों पर सरकार को लोगों का करारा जवाब मिलेगा।

Leave a Comment