- वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्राओं को मिल रहा है भारी जन समर्थन - कांग्रेस
- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया छत्रपति शिवाजीमहाराज प्रतिमा का भव्य अनावरण
- महंगाई डायन खाए जात है, ये गीत भूलकर अबभाजपा सरकार गरीबों के किचन पर कर रही है वार: विभा पटेल
- कोरोना ने माता-पिता को छीना, अब पालक अफसरों ने भी हाथ खींचे
- भोपाल में बारिश से उखड़ी 500 से ज्यादा सड़कें, 2 फीट तक गहरे गड्ढे
कांग्रेसियों ने सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया

-श्रीराम मंदिरों पर ध्वज लगाए
भोपाल. अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर 4 अगस्त को कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेशभर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व ब्लाक और नगर कांग्रेस तत्वावधान में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक निशंक जैन के साथ सुबह नौ बजे नगर के सभी श्रीराम मंदिरों पर ध्वज लगाए. सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने विवादित स्थल के ताले खोलकर श्रीराम मंदिर निर्माण रास्ता साफ किया था. जिसे स्व. पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने आगे बढ़ाया था.