मुरैना जहरीली शराब से मरनेवालों के परिजनों को मिले 50 लाख का मुआवजा, कांग्रेस की मांग

मुरैना में जहरीली शराब मामले में कांग्रेस ने गठित की जांच कमेटी, पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर पीसीसी को रिपोर्ट सौंपेगी, अब तक 21 की मौत मुरैना में जहरीली शराब मामले में कांग्रेस ने गठित की जांच कमेटी, पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर पीसीसी को रिपोर्ट सौंपेगी, अब तक 21 की मौत।

भोपाल। मुरैना में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत मामले में कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। बुधवार को पीसीसी दफ्तर में प्रेसवर्ता के दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि इस मामले के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। कांग्रेस ने पीड़ित परिवारों के लिए 50-50 लाख रुपए के मुआवजे की मांग की है। इस मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने एक जांच दल का गठन किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस की जांच समिति गठित की है। यह कमेटी जहरीली शराब पीने से हुई मौत ममले की जांच करेगी।

कांग्रेस के जांच दल में 6 सदस्य शामिल हैं। जांच कमेटी में चार विधायक, एक किसान कांग्रेस अध्यक्ष और मुरैना शहर अध्यक्ष शामिल हैं। विधायक बैजनाथ कुशवाह, अजब सिंह कुशवाह, राकेश मावई, रविंद्र सिंह तोमर, दिनेश गुर्जर अध्यक्ष किसान कांग्रेस और दीपक शर्मा, अध्यक्ष-शहर कांग्रेस मुरैना को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। यह कमेटी पीड़ित परिवारों से मिल कर मामले की तह तक जाएगी।

वहीं इस मामले में शिवराज सरकार ने भी अफसरों का एक जांच दल बना दिया है। इसकी जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजोरा और एडीजी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री शराब के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश भी दिए हैं। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। सरकार के तीन सदस्यीय जांच कमेटी में एडिशनल कमिश्नर अशोक चौहान, डीआईजी राजेश हिंगणकर और डिप्टी कमिश्नर एक्साइज शैलेष सिंह शामिल हैं। यह जांच कमेटी सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी।

Leave a Comment