- मृत पटवारी की बेटी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरे पिता की ईमानदारी से पुलिस को होती थी तकलीफ!
- दिग्विजय सिंह ने वित्त विभाग के दो IAS पर लगाया 250 करोड़ के घोटालों का आरोप
- बालाघाट मामले में प्रमोटी IAS ने डायरेक्ट IAS पर साधा निशाना, उठाया ये गंभीर सवाल
- दिग्विजय बोले-भिंड कलेक्टर ने मतदान में गड़बड़ी की:चुनाव आयोग से की ट्रांसफर की मांग
- सरकार ने बिना एजेंडा बुलाई कैबिनेट बैठक, कांग्रेस ने घेरा
महाराष्ट्र: सरकार बनते ही संजय राउत ने ली बीजेपी नेताओं की चुटकी

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद अब पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय राउत भाजपा नेताओं की चुटकी ले रहे हैं. उन्होंने फडणवीस को विरोधी दल का नेता बनने की बधाई दी. संजय राउत ने गुरुवार की देर शाम एक ट्वीट कर देवेंद्र फडणवीस के चुनाव के दौरान दिए उस बयान को लेकर निशाना साधा, जिसमें वह कहते थे कि राज्य में विपक्ष पूरी तरह गायब है.
संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, “महाराष्ट्र में विरोधी पक्ष ही नहीं रहेगा, यह दावा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विरोधी दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई..! ”
महाराष्ट्र में विरोधी पक्ष ही नहीं रहेगा, यह दावा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विरोधी दल नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई…!
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 28, 2019
दरअसल, उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर गुरुवार को शपथ ग्रहण की. वह ठाकरे परिवार से पहले मुख्यमंत्री हैं. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शाम 6.40 बजे उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उद्धव के बाद कैबिनेट के अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई.
महाराष्ट्र में लगातार एक महीने से चल रही सियासी उठापठक पर आज विराम लग गया. एनसीपी और कांग्रेस के सहयोग से शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे राज्य के 18वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. खास बात यह रही कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह के गवाह बने. सियासी कड़वाहट को भुलाकर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी मंच पर नजर आए. हालांकि, इन दोनों के अलावा बीजेपी का कोई बड़ा नेता समारोह में नहीं पहुंचा.