- Stay away from these 19 dating warning flag in 2023
- ????ChinaLoveCupid Evaluation 2023 - whatever you have to find out about any of it! ????
- कांग्रेस की जन आक्रोश यात्राओं को मिल रहा है भारी जन समर्थन, वहीं भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पूरी तरह हो रही है फ्लाफ - कांग्रेस
- पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का इंदौर में बेरोजगार महापंचायत में संबोधन
- आंकड़ों की बाजीगरी से लाड़ली बहनाओं को 450 रू. के गैस सिलेण्डर देने में छल कर रही है शिवराज सरकार !
प्रज्ञा ठाकुर के विवादित बयान पर ओवैसी ने पूछा- सरकार बताए गोडसे देशभक्त या कातिल?

भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के द्वारा नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर लोकसभा में हंगामा जारी है. शुक्रवार को प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा में माफी मांगी लेकिन उसके बाद भी हंगामा जारी रहा. हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लोकसभा में भड़क गए और उन्होंने पूछा कि सरकार बताए कि नाथूराम गोडसे देशभक्त था या फिर कातिल था?
प्रज्ञा ठाकुर के बाद जब सदन में बवाल हुआ तो सांसदों ने अपनी बात रखी. तभी असदुद्दीन ओवैसी खड़े हुए और कहा, ‘2 फरवरी 1948 को लोकसभा स्पीकर ने राजनीतिक हिंसा की निंदा की थी. मैं सिर्फ सरकार से जानना चाहता हूं कि नाथूराम गोडसे कातिल था या देशभक्त था?’ उन्होंने कहा कि सांसद को कहना चाहिए कि नाथूराम गोडसे देशभक्त नहीं था, आतंकवादी था.
A Owaisi, AIMIM, in LS: You(LS Speaker)said that remarks (by BJP’s Pragya Thakur) aren’t in records. It’s an egregious breach, goes against basic standard of conduct of member. The member should categorically say that Godse isn’t a ‘deshbhakt’, he’s a terrorist&murderer of Gandhi pic.twitter.com/qogBLL2vn1
— ANI (@ANI) November 29, 2019
इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत सरकार की तरफ से आधिकारिक बयान दिया गया था. हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री को सरकार की तरफ से बयान देने के लिए कहा.
संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने बयान दिया कि पीएम मोदी के द्वारा सभी सदस्यों को महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर पदयात्रा और उनके विचारों के बारे में बात करने को कहा गया. राजनाथ सिंह जी ने कहा था कि नाथूराम गोडसे के बारे में सोचना भी गलत है.
प्रहलाद जोशी ने कहा कि जिस बयान पर आपत्ति जताई गई थी, उसपर सदन ने सदन में माफी मांग ली है. अगर स्पीकर समझते हैं तो माफी स्पष्ट नहीं है, तो स्पीकर दोबारा मांग कर सकते हैं.
आपको बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर ने शुक्रवार दोपहर को लोकसभा में माफी मांग ली. नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर विपक्ष की ओर से हंगामा किया गया था, जिसपर प्रज्ञा ठाकुर ने शुक्रवार को माफी मांग ली. हालांकि, इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साध दिया.