मानसूनी सिस्टम से अरसे बाद बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी की रिपोर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देशभर में अगले 15 दिनों के मौसम की रिपोर्ट जारी की है. और करीब 15 दिन से निष्क्रिय हुआ मानसून दोबारा एक्टिव हो रहा है। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी से चलने वाली मानसूनी हवा के गुरुवार से धीरे-धीरे देश के पूर्वी इलाके के कुछ हिस्सों में पहुंचने का अनुमान जताया था। विभाग के मुताबिक वर्तमान में बने मौसमी सिस्टम के कारण 9 जुलाई से दक्षिण और पूर्व मध्य भारत में मॉनसून अपने तेवर दिखाएगा, यानी कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, छत्तसीगढ़, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में बारिश होगी.

वहीं, 10 जुलाई से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में मॉनसून के फिर से सक्रिय होने की संभावना है. इस दौरान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल, उत्तराखंड में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है

इससे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है। इस वजह से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश और मुंबई के कुछ हिस्सों में गुरुवार को बारिश हुई। मुंबई में अगले 2 दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। नागपुर में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। कुछ जगहों पर घरों में पानी घुस गया।

चक्रवाती हवाओं से होगी बारिश

बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी और ओडिशा व पश्चिम बंगाल के आसपास के तटीय क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से निकलने वाली नम पूर्वी हवाएं धीरे-धीरे पूर्वी भारत में फैल जाएंगी और 10 जुलाई तक पंजाब और उत्तरी हरियाणा को कवर करते हुए उत्तर-पश्चिम भारत में पहुंच जाएंगी. इसकी वजह से 10 जुलाई से 12 जुलाई के दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश होगी. इसके बाद देश के अन्य हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी में बन रहा दबाव क्षेत्र

बंगाल की खाड़ी में बनने वाले दबाव क्षेत्र और मॉनसून के आगे बढ़ने की वजह से 10 जुलाई के बाद उत्तर पश्चिम भारत में व्यापक वर्षा होने की संभावना है. वहीं, 11 और 12 जुलाई को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और पंजाब में भी भारी बारिश की संभावना है. उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 09 जुलाई से 14 जुलाई के बीच भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है. उत्तराखंड में 11 और 12 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 10 जुलाई से 14 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में 09 से 10 जुलाई के दौरान बारिश का अनुमान है. सप्ताह के अधिकांश दिनों के दौरान मध्य और आस-पास के पूर्वी भारत (मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा) में अलग-अलग इलाकों में व्यापक रूप से बारिश होने की संभावना है.

Leave a Comment