- दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांगा इस्तीफा, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
- नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा- कमलनाथ ही हमारे नेता हैं, उन्हीं के नेतृत्व में होगा चुनाव
- उड़ीसा का रेल हादसा सदी का सबसे बड़ा कोलिजन<br>रेल मंत्री इस्तीफा दें - कांग्रेस
- कमलनाथ ही पार्टी का सीएम चेहरा होंगे, उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा - सज्जन सिंह वर्मा
- मंत्रियों की वर्चस्व की लड़ाई के बीच अब सागर में सोशल साइट्स पर पोस्ट वार
यूपी में कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को देखते हुए 10 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी की अनुशासन समिति ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर सूबे के 10 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इन नेताओं को 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी से बाहर किया गया है. वहीं, पार्टी से निकाले गए नेता सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 3.30 बजे होगी.
ये नेता पार्टी से निकाले गए हैं
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति ने जिन 10 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला है, उनमें पूर्व सांसद संतोष सिंह, पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी, उत्तर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री रामकृष्ण द्विवेदी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी, राजेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा, पूर्व विधायक विनोद चौधरी, पूर्व विधायक नेक चंद्र पांडेय, उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्वयं प्रकाश गोस्वामी और गोरखपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव सिंह शामिल हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी की अनुशासन समिति ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर राज्य के 11 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. अनुशासन समिति ने नोटिस पर जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया था.
पार्टी के जिन 11 नेताओं को नोटिस जारी किया गया, उनमें एक पूर्व सांसद संतोष सिंह और 2 पूर्व मंत्रियों के अलावा 5 पूर्व विधायक भी शामिल हैं. कारण बताओ नोटिस में आरोप लगाया गया कि इन नेताओं ने कांग्रेस के फैसले पर अनावश्यक और सार्वजनिक तौर पर विरोध जताया जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है.