कोरोना से भोपाल में बिगड़े हालात, मिले 246 मरीज आज

-शिवराज के एक और मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, छतरपुर के कोविड-19 सेंटर में संक्रमित युवक ने फांसी लगाई

भोपाल. राजधानी भोपाल में कोरेाना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा. दिन प्रतिदिन हालात बिगड़ते जा रहे. बुधवार को भोपाल में कोरोनाकाल के सबसे अधिक 246 मरीज संक्रमित मिले. बुधवार को मिले मरीजों में शिवराज सरकार के एक मंत्री रामखेलावन सिंह भी शामिल हैं. राजधानी में अब कुल संक्रमितों को आंकड़ा 6398 पर पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 163 पर पहुंच गया है. प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हजार 463 हो गई.पूरे प्रदेश में चार महीने में 830 लोगों की मौत हो चुकी. इसके अलावा
छतरपुर में दो दिन पहले जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले समीर खान ने रात में महोबा रोड के कोविड-19 सेंटर में फांसी लगाकर जान दे दी. यहां युवक का इलाज चल रहा था. इससे पहले रात 10 बजे कमिश्नर-कलेक्टर भी सेंटर का दौरा करने पहुंचे थे. चाक-चौबंद व्यवस्था के बाद भी युवक पंखे से कैसे लटक गया.

Leave a Comment