सुप्रिया श्रीनेत ने बोला बीजेपी पर हमला, ‘भारत जोड़ो यात्रा से खिसक गई है बीजेपी की जमीन’

नई दिल्ली- गोवा में कांग्रेस विधायकों के पाला बदलने के बाद इस पर सियासत गरमा गई है. बुधवार को प्रदेश के आठ विधायकों ने कांग्रेस का हाथ छोड़ते हुए कमल का दामन थाम लिया है. गोवा कांग्रेस (Goa Congress) के विधायकों के बीजेपी (BJP) में शामिल होने पर कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत हमलावर नजर आ रही हैं. गोवा कांग्रेस में टूट को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि नहीं पता कि ये विधायक लोभ में या डर से बीजेपी में गए हैं. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने आगे कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से बीजेपी की जमीन खिसक गई है.

कांग्रेस का बीजेपी पर हमला

कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी में शामिल हुए विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने बीजेपी के खिलाफ वोट मांगा, वो किस मुंह से उसी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं? इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की राजनीति को लेकर कांग्रेस ने कहा कि वो स्टंटमैन हैं. मोदी से बड़े प्रचारजीवी हैं.

गोवा फॉरवर्ड पार्टी का भी बीजेपी पर हमला

कांग्रेस की सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने कहा है कि सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल होने वाले विधायक आम लोगों और भगवान के दुश्मन हैं. गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख और उसके एकमात्र विधायक विजय सरदेसाई ने कहा कि कांग्रेस के 8 विधायकों ने सभी राजनीतिक उसूलों, शालीनता और ईमानदारी के खिलाफ जाकर गलत किया है. उन्होंने कहा कि धन और सत्ता की भूख के आगे ये विधायक झुक गए. उन्होंने बीजेपी पर सत्ता में बने रहने के लिए छल करने का आरोप लगाया.

कौन-कौन बीजेपी में हुए शामिल?

गौरतलब है कि गोवा (Goa) में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत (Digambar Kamat) और वरिष्ठ नेता माइकल लोबो के नेतृत्व में कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए. इन विधायकों को सीएम प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल कराया गया. बीजेपी में जो कांग्रेस के विधायक शामिल हुए हैं, उनमें- दिगंबर कामत, माइकल लोबो, देलिलाह लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सियो सेक्विएरा और रूडोल्फ फर्नांडिस हैं. इस मौके पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को छोड़ो यात्रा की शुरुआत हो चुकी है.