विधानसभा में शिवराज सरकार को घेरेगी कांग्रेस, 16 सितंबर तक ही चलेगा मानसून सत्र

भोपाल- मध्य प्रदेश विधानसभा (MP Assembly) के मानसून सत्र की शुरुआत मंगलवार से हो गई है. मंगलवार को कांग्रेस (Congress) के विधायकों ने किसानों और लहसुन की समस्याओं को लेकर विधानसभा गेट नंबर तीन पर जोरदार हंगामा किया था. इसके बाद विधानसभा के अंदर पहुंचकर सबसे पहले शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को याद किया. फिर विधानसभा स्थगित हो गई. बताया जा रहा है कि बुधवार को भी मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में विपक्षी विधायक जोरदार हंगामा कर सकते हैं.

एमपी के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा प्रथम अनुपूरक बजट पेश करेंगे. वहीं नगर पालिका संशोधन विधेयक समेत 4 संशोधन अध्यादेश शिवराज सरकार पेश करेगी. विधानसभा के अंदर जबलपुर अग्निकांड का मामला भी गूंजेगा. जबलपुर विधायक तरुण भनोट और विधायक विनय सक्सेना ध्यानाकर्षण कराएंगे. ऐसे में बुधवार को सदन की कार्यवाही कापी हंगामेदार होने के आसार हैं.

आदिवासियों के पलायन का भी गुजेंगा मुद्दा

विधानसभा में आदिवासियों के पलायन का मुद्दा भी गूंजेगा. विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा कि साढ़े चार लाख आदिवासियों का प्रदेश से पलायन हुआ है. आदिवासियों के पलायन पर ध्यानाकर्षण हम लाएंगे. गौरतलब है कि मंगलवार को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष के सामने सहमति इस बात की बनी थी कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सत्र की बैठक 13 सितंबर से 17 सितंबर तक निर्धारित है, लेकिन अब सदन 16 सितंबर तक ही सत्र चलेगा. इसके पीछे प्रमुख कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सिंतबर को मध्य प्रदेश दौरा है.

शाम 7:00 बजे के बाद भी चल सकता है सदन

इसको ध्यान रखते हुए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि सत्ता और विपक्ष दल के सदस्यों में सहमति बनी है कि सदन की बैठक 16 सितंबर तक रखी जाए. उन्होंने कहा कि सदन की अवधि कम होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि सदन के घंटों की अवधि बढ़ाई है. अब सदन शाम 7:00 बजे या उसके बाद तक चलेगा. सदन में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी और यदि सदस्य चाहेंगे तो घंटों की अवधि और बढ़ाकर देर रात तक सदन चलाया जाएगा.

मंगलवार को इन सभी लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
गायत्री देवी परमार, भूतपूर्व सदस्य विधानसभा.
सुखराम, पूर्व केन्द्रीय मंत्री.
चक्रधारी सिंह, भूतपूर्व संसद सदस्य.
ज्योर्तिमठ बद्रीनाथ और द्वारका-शारदा ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती.
जम्मू के कुपवाड़ा बॉर्डर पर दुश्मनों से मुठभेड़ के दौरान शहीद जवान.
जम्मू के सुजवान सेक्टर में आतंकी हमले में शहीद जवान.
आरोन के जंगलों में काले हिरण के शिकारियों से मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मी.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के डामटा में बस के खाई में गिरने से तीर्थयात्रियों की मृत्यु.
जम्मू के दुर्गमूला में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद जवान.
धार खरगौन बार्डर पर नर्मदा नदी पर बने खलघाट पुल से यात्री बस गिरने से यात्रियों की मृत्यु.
भारत-बांग्ला देश सीमा पर उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद जवान.