- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
महाराष्ट्र में सरकार: शिवसेना ने बीजेपी से तोड़ी 30 साल पुरानी दोस्ती कांग्रेस और NCP की बैठक, S पढ़ें 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार में शामिल शिवसेना के इकलौते मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफे का ऐलान किया है. ट्विटर पर इस्तीफे के फैसले की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि शिवसेना का पक्ष सच्चा है. झूठे माहौल के साथ नहीं रहा सकता है. यह फैसला ऐसे में उन्होंने किया है जब महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार बनाने की खबरें हैं. अरविंद सावंत के इस्तीफे के ऐलान के साथ ही तय हो गया है कि शिवसेना एनडीए से बाहर हो गई है. शिवसेना और बीजेपी की दोस्ती 30 साल पुरानी थी. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस और एनसीपी ने भी सोमवार को बैठक बुलाई है. इस बैठक के बाद ही तय हो पाएगा कि क्या कांग्रेस और एनसीपी शिवसेना को अपना समर्थन देगी या नहीं.
पढ़िए 10 बड़ी बातें
- केंद्र सरकार से इस्तीफा देने के बाद शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि शिवसेना जो भी कह रही थी वह सच था.
- महाराष्ट्र के राज्यपाल ने बीजेपी द्वारा सरकार न बनाने की बात कहने के बाद शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया है.
- बताया जा रहा है कि आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगे.
- एनसीपी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने से पहले शिवसेना के सामने एनडीए से अलग होने की शर्त रखी थी.
- एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा था कि अगर शिवसेना को हमारे साथ मिलकर सरकार बनाना है तो उन्हें पहले मोदी सरकार से नाता तोड़ना होगा.
- शिवसेना ने अपने मुख पत्र सामना में पिछले सप्ताह एक लेख के जरिए कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के साथ आने की बात कही थी. बता दें कि महाराष्ट्र में फिलहाल एनसीपी के खाते में 54, कांग्रेस के पास 44 और 56 विधायक शिवसेना के पास हैं.
- हालांकि, कुछ दिन पहले कांग्रेस-एनसीपी की बैठक के बाद शरद पवार ने शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने की संभावना को खारिज कर दिया था.
- सरकार बनाने में असमर्थता दिखाने के बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
- इस्तीफा देने के बाद फडणवीस ने कहा था कि शिवसेना जनादेश का अपमान कर रही है.
बीजेपी और शिवसेना बीते 25 वर्षों से ज्यादा समय तक गठबंधन का हिस्सा रहे हैं. महाराष्ट्र में मौजूदा हालात की वहज से इनका गठबंधन टूटने की कगार पर है.