- इंदौर हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत; बावड़ी में लोगों को तलाश रही पुलिस। पूर्व सीएम कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक
- सिंधिया और भाजपा ने छोड़ा साथ, बीजेपी नेता ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ
- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
पूर्व मंत्री ललिता की नाराजगी आई सामने-कहा लोधी से चुनाव मैंने नहीं हारा

पार्टी ने मुझे दूसरे क्षेत्र से लड़ाया था चुनाव
प्रद्युम्न सिंह लोधी के भाजपा में शामिल होते ही ललिता यादव को सताया राजनीति समाप्त होने का डर
भोपाल. कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए बड़ामलहरा से विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी के शामिल होने पर बड़ामलहरा से विधायक रहीं ललिता यादव की नाराजगी सामने आई हैं। उन्होंने टिकट बंटवारे पर भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी आड़े हाथों लिया। पूर्व मंत्री ललित यादव ने कहा कि मैंने विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी से चुनाव नहीं हारा, बल्कि पार्टी ने मुझे दूसरे क्षेत्र से चुनाव लड़वाया था। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि प्रद्युम्न सिंह लोधी रेत के अवैध धंधे में लिप्त हैं। यदि भाजपा में आए हैं तो उन्हें रेत खनन का काम बंद करना पड़ेगा। नहीं तो मैं खुद ही उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करूंगी। बता दें कि इस समय भाजपा कांग्रेस नेताओं को लालच देकर अपने खेमे में कर रही है, जिससे भाजपा के पुराने नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है।