- मृत पटवारी की बेटी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरे पिता की ईमानदारी से पुलिस को होती थी तकलीफ!
- दिग्विजय सिंह ने वित्त विभाग के दो IAS पर लगाया 250 करोड़ के घोटालों का आरोप
- बालाघाट मामले में प्रमोटी IAS ने डायरेक्ट IAS पर साधा निशाना, उठाया ये गंभीर सवाल
- दिग्विजय बोले-भिंड कलेक्टर ने मतदान में गड़बड़ी की:चुनाव आयोग से की ट्रांसफर की मांग
- सरकार ने बिना एजेंडा बुलाई कैबिनेट बैठक, कांग्रेस ने घेरा
पूर्व मंत्री ललिता की नाराजगी आई सामने-कहा लोधी से चुनाव मैंने नहीं हारा

पार्टी ने मुझे दूसरे क्षेत्र से लड़ाया था चुनाव
प्रद्युम्न सिंह लोधी के भाजपा में शामिल होते ही ललिता यादव को सताया राजनीति समाप्त होने का डर
भोपाल. कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए बड़ामलहरा से विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी के शामिल होने पर बड़ामलहरा से विधायक रहीं ललिता यादव की नाराजगी सामने आई हैं। उन्होंने टिकट बंटवारे पर भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी आड़े हाथों लिया। पूर्व मंत्री ललित यादव ने कहा कि मैंने विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी से चुनाव नहीं हारा, बल्कि पार्टी ने मुझे दूसरे क्षेत्र से चुनाव लड़वाया था। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि प्रद्युम्न सिंह लोधी रेत के अवैध धंधे में लिप्त हैं। यदि भाजपा में आए हैं तो उन्हें रेत खनन का काम बंद करना पड़ेगा। नहीं तो मैं खुद ही उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करूंगी। बता दें कि इस समय भाजपा कांग्रेस नेताओं को लालच देकर अपने खेमे में कर रही है, जिससे भाजपा के पुराने नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है।