गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दलित महिलाओं ने चूड़ियां भेट की

भोपाल में गृहमंत्री को लेकर जताया गया अनोखा विरोध, मिश्रा को चूड़ियां देने जा रही दलित महिलाओं को पुलिस ने रोका। दलित महिलाओं पर बढ़ते दुष्कर्म की घटनाओं और दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा किया जा रहा है। प्रदर्शन गृहमंत्री को चूड़ियां भेंट करने निकले प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में दलित महिलाएं शामिल हैं। चार इमली को जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 5 नंबर स्टॉप पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारी महिलाओं को रोका गया है। महिलाओं ने हाथों में चुडियां ले रखी हैं और आग बढ़ रही थीं, तभी पांच नंबर स्टाफ पर पुलिस ने रोक दिया। अब भी वहां पर पुलिस और महिलाओं के बीच रस्साकसी चल रही है।

इससे पहले गुरुवार को इसी मुद्दे पर कांग्रेसी युवा मोर्चा ने सीएम हाउस का घेराव करने की कोशिश की थी और जमकर हंगामा किया था। सीएम हाउस के लिए आगे बढ़े युवकों को मयूर पार्क के पास रोक दिया था। इसके बाद युवकों ने बैरिकेडिंग तोड़ कर आगे बढ़ने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया था। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उप चुनाव होने वाले हैं, इसे लेकर कांग्रेस किसी भी मुद्दे को हाथ से जाने नहीं देना चाहती है।

Leave a Comment