- मंदसौर गोलीकांड पर शिवराज का बयान अपराध बोध का प्रतीक - पारस सकलेचा
- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 12 जून को जबलपुर प्रवास पर
- मप्र कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग 15 जून से प्रदेश भर में निकालेगा चरणबद्ध ‘कमलनाथ संदेश यात्रा’
- लखनऊ के कोर्ट में बुधवार पर आए बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या
- बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए और फेडरेशन का अध्यक्ष किसी महिला को बनाया जाए - पहलवान
कांग्रेस ने ब्यावरा सीट के लिए राम चंद्र दांगी को उम्मीदवार बनाया

मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसके लिए बीजेपी ने 28 सीटों पर उपचुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. ब्यावरा सीट पर उम्मीदवार उतारने के साथ ही कांग्रेस की लिस्ट भी पूरी हो चुकी है.
मध्यप्रदेश में इस बार होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने ब्यावरा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. ब्यावरा से राम चंद्र दांगी को उम्मीदवार बनाया गया है, इसी के साथ कांग्रेस ने सभी 28 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैं. इससे पहले बीजेपी ने भी सभी 28 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए है, तो वहीं बसपा ने भी 27 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
भारतीय जनता पार्टी ने सिंधिया समर्थक, पूर्व विधायकों के नामों पर भरोसा जताया है. पार्टी ने ग्वालियर-चंबल की सिंधिया प्रभाव वाली 22 सीटों पर उनके समर्थकों को अपना उम्मीदवार बनाया है. बसपा ने बड़ा मलहरा सीट से अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है.