- डाक्टरों की कमी से जूझ रहा जिला अस्पताल, मेडिसिन विशेषज्ञ तक नहीं मौजूद
- उज्जैन की शिप्रा नदी में कान्ह का प्रदूषित पानी मिलने से रोकने के इंतजाम नहीं
- कटनी में किसान ने की आत्महत्या, कर्ज को बताया बर्बादी का कारण
- जिन्होंने नहीं भरा फार्म, उन्हें मिला वन सेवा के लिए साक्षात्कार का आमंत्रण
- कांग्रेस विधायक विपिन जैन ने मंदसौर की शिवना नदी की सफाई का बीड़ा उठाया
कांग्रेस ने ब्यावरा सीट के लिए राम चंद्र दांगी को उम्मीदवार बनाया

मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसके लिए बीजेपी ने 28 सीटों पर उपचुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. ब्यावरा सीट पर उम्मीदवार उतारने के साथ ही कांग्रेस की लिस्ट भी पूरी हो चुकी है.
मध्यप्रदेश में इस बार होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने ब्यावरा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. ब्यावरा से राम चंद्र दांगी को उम्मीदवार बनाया गया है, इसी के साथ कांग्रेस ने सभी 28 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैं. इससे पहले बीजेपी ने भी सभी 28 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए है, तो वहीं बसपा ने भी 27 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
भारतीय जनता पार्टी ने सिंधिया समर्थक, पूर्व विधायकों के नामों पर भरोसा जताया है. पार्टी ने ग्वालियर-चंबल की सिंधिया प्रभाव वाली 22 सीटों पर उनके समर्थकों को अपना उम्मीदवार बनाया है. बसपा ने बड़ा मलहरा सीट से अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है.