‘50% लोगों ने शिवराज को सबसे भ्रष्ट माना’- अब MP कांग्रेस ने जारी किया सर्वे

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) की सरकार गिराने के बाद बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को मोदी सरकार में मंत्री बना दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर पेज पर एक सर्वे किया गया, जिसमें कांग्रेस ने सबसे भ्रष्ट नेताओं को सर्वे में जगह दी है. इसकी खास बात ये है कि इस सर्वे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टॉप और उनके बाद दूसरे नंबर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को भ्रष्ट नेताओं की सूची में सर्वे के तौर पर दिखाया गया है.

प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी किए गए सर्वे के अनुसार 50% लोगों ने शिवराज को सबसे भ्रष्ट माना है. इसके साथ ही दूसरे नंबर पर कांग्रेस से ही भाजपा में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को रखा गया है. कांग्रेस के सर्वे के अनुसार 34% लोगों ने सिंधिया को सबसे भ्रष्ट नेता माना है. इसके साथ ही तीसरे नंबर पर कैलाश विजयवर्गीय को रखा गया है जिन्हें 11 प्रतिशत लोगों ने मत दिया है. इसके साथ ही चौथे नंबर पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को रखा गया है. शर्मा को भ्रष्ट नेताओं के तौर पर महज 5 प्रतिशत वोट ही मिले हैं. यानि इस सर्वे के अनुसार मध्य प्रदेश में मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया दूसरे सबसे भ्रष्ट नेता हैं.

Leave a Comment