टैक्स भरने वालों को कोई राहत नहीं, पेट्रोल पर 2.5 और डीज़ल पर 4 रुपये सेस

75 साल से ज्यादा उम्र के पेंशनधारियों को नहीं भरना होगा रिटर्न, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एलान, बीमा सेक्टर में FDI 49 से बढ़ाकर 74 फ़ीसदी होगा, LIC का IPO भी लाया जाएगा

निर्मला सीतारमण: NRI के कर विवाद ऑनलाइन निपटाए जाएंगे

वित्त मंत्री ने अनिवासी भारतीयों को होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए उनके टैक्स विवाद ऑनलाइन निपटाए जाने का एलान भी किया है। 

निर्मला सीतारमण: दस करोड़ तक के टर्नओवर पर ऑडिट से छूट

वित्त मंत्री ने दस करोड़ रुपये तक के टर्नओवर पर ऑडिट से छूट देने का एलान भी किया है।

निर्मला सीतारमण के बजट में आम आयकर भरने वालों के लिए कुछ नहीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट भाषण खत्म कर दिया है। उनके इस भाषण में देश के मध्य वर्ग, खास तौर पर आम आयकरदाता को राहत देने वाली कोई घोषणा नहीं की गई है। सिर्फ 75 साल से ज्यादा उम्र वाले उन बुजुर्ग नागरिकों को आयकर रिटर्न नहीं भरना पड़ेगा, जिनकी आय का मुख्य स्रोत पेंशन है। 

बजट के बाद शेयर बाज़ार आसमान पर, सेंसेक्स, निफ़्टी क़रीब साढ़े तीन फ़ीसदी उछले

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में भले ही मध्य वर्ग और आयकर भरने वालों को कोई राहत न दी हो, लेकिन बजट के बाद शेयर बाज़ार ज़रूर आसमान पर पहुंच गया है। सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों में क़रीब साढ़े तीन फ़ीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। दोपहर एक बजे के आसपास सेंसेक्स करीब 1600 अंक ऊपर नज़र आया, जबकि निफ्टी में भी करीब 450 अंकों की ज़बरदस्त तेज़ी देखने को मिली।

बजट में पेट्रोल पर 2.5 रुपये और डीज़ल पर 4 रुपये प्रति लीटर फार्म सेस

बजट में पेट्रोल पर 2.5 रुपये और डीज़ल पर 4 रुपये प्रति लीटर फार्म या एग्रीकल्चर सेस लगाने का प्रस्ताव भी किया गया है। हालांकि राहत की बात ये है कि इस सेस का बोझ फिलहाल आम उपभोक्ता पर नहीं पड़ेगा। बल्कि पेट्रोल-डीज़ल पर लगने वाले एक्साइज़ ड्यूटी का ही एक हिस्सा ही फार्म सेस के रूप में लिया जाएगा। 

महंगे होंगे मोबाइल, सोना-चांदी होंगे सस्ते

सरकार ने मोबाइल उपकरणों पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में 2.5 फीसदी का इजाफा करने का एलान किया है। इससे मोबाइल महंगे हो सकते हैं। इसके उलट सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है, जिससे उनके दाम घट सकते हैं।

Leave a Comment