Betul me adiwasiy samaj ne kiya jila band ka awahan

बैतूल में आदिवासी समाज ने किया जिला बंद का आवाहन

मारपीट की घटना पर जताई नाराजगी, 16 फरवरी को रैली निकालने की तैयारी, एसपी को ज्ञापन

बैतूल – सर्व आदिवासी समाज ने 16 फरवरी दिन शुक्रवार को बैतूल बंद करने का आव्हान किया है। इस संबंध में सर्व आदिवासी समाज ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर बैतूल बंद करने की सूचना दी है। सर्व आदिवासी समाज ने एसपी को सौंपे आवेदन में बताया कि 16 फरवरी को सुबह 11 बजे शहर में विशाल रैली निकालकर बैतूल बंद का आव्हान किया जाएगा।
आदिवासी समाज का कहना है कि विगत कुछ दिनों से आदिवासी समाज पर लगातार मारपीट, अत्याचार की घटना हो रही है। इन घटनाओं के विरोध में आदिवासी समाज द्वारा बैतूल बंद किया जा रहा है। उन्होंने समस्त व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर बैतूल बंद को सफल बनाने की अपील की है। शहर की आम जनता से भी सहयोग का आग्रह किया।
आदिवासी संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि मध्य प्रदेश टंट्या भील, भीमा नायक, बादल भोई जैसे सैकड़ों स्वाभिमानी आदिवासी नायकों की पुण्य भूमि है। मध्य प्रदेश को यह गौरव हासिल है कि देश के सबसे अधिक आदिवासी समाज के लोग अनादिकाल से यहां के मूल निवासी हैं। लेकिन आज भी आदिवासी वीभत्स यातना, अमानवीय प्रताड़ना तथा आत्मा छलनी करने वाले कुकृत्यों के शिकार हैं। शासन प्रशासन इनके जिम्मेदार हैं। दबंगो ने आदिवासी समाज के खिलाफ न सिर्फ अमानवीयता की सारी हदें पार की हैं, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश को शर्मसार कर दिया है।