आतंक की सफाई में जुटी सेना को बड़ी कामायबी, एनकाउंटर में 5 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir) में आतंकवाद का सफाया करने के लिए सुरक्षा बलों का एक्शन जारी है. इसी कार्रवाई में पिछले 24 घंटे में पांच आतंकियों को मार गिराया गया है. आपको बता दें इन पांच आतंकियों को तीन अलग-अलग एनकाउंटर्स में मारा गया. IGP कश्मीर विजय कुमार ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों को बधाई भी दी. जानकारी के मुताबिक, पांच आतंकियों में से हिज्बुल का कमांडर मेहराजुद्दीन (Mehrazuddin Halwai) बुधवार को मारा गया था. इसके बाद गुरुवार को दो आतंकवादी हंदवारा और दो ही पुलवामा में मारे गए. IGP कश्मीर विजय कुमार ने कहा, ‘कश्मीर में पिछले 24 घंटे में पांच आतंकी मारे गए हैं. पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों को बधाई. क्योंकि इन ऑपरेशन में सुरक्षा बल को कोई हानि नहीं पहुंची.’

पुलवामा में हुआ था तीसरा एनकाउंटर

मेहराजुद्दीन हिज्बुल का टॉप कमांडर था. वह कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहा था. पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन में उसे ढेर किया था. वह काफी वक्त से हिज्बुल से जुड़ा हुआ था. IGP कश्मीर ने उसके मारे जाने को बड़ी कामयाबी बताया था. बता दें कि तीसरा एनकाउंटर गुरुवार को पुलवामा के पुचाल इलाके में हुआ था. पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने यहां दो आतंकियों को मार गिराया था. फिलहाल वहां सर्च ऑपरेशन जारी है. जम्मू एयर फोर्स स्टेशन पर हुए दो ड्रोन हमलों के बाद सुरक्षा बल ज्यादा सतर्क है. सुरक्षा बलों ने आतंकियों द्वारा ड्रोन को नए हथियार के रूप में इस्तेमाल करने पर चिंता जताई है.

Leave a Comment