MP में लगातार बारिश से इन जिलों में येलो अलर्ट ज़ारी, 25 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश

भोपाल. मध्य प्रदेश में मानसून लगातार मेहरबान बना हुआ है. रविवार को भी राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली है. इसके साथ ही बीते 24 घंटे में रीवा, जबलपुर, शहडोल और ग्वालियर संभाग में जोरदार बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में हुई बारिश के आंकड़ों की बात करें तो बारासिवनी में सर्वाधिक 11सेमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं लॉजी में 9, बालाघाट में 7, रीवा, धनौरा, लालधर्रा में 6, वरघाट, केवलारी, किरनापुर में 5सेमी बारिश देखने को मिली है. इसके साथ ही वीरसिंहपुर, अजयगढ़, मेहगांव, मावई, सबलगढ़ और 4 सेमी बारिश दर्ज की गई है.

इन जिलों में तेज बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि अगले 24 घंटे में सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल और चंबल संभाग में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, शाजापुर, आगर, इंदौर, धार, देवास, खरगौन, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, मंडला और बालाघाट में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

Leave a Comment