नगरीय-निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना होगी कल, कौन मारेगा बाज़ी

नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में नर्मदापुरम जिले की 3 नगर पालिका समेत 5 निकायों की मतगणना 20 जुलाई बुधवार को होगी। मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू होगी। नर्मदापुरम नगर पालिका की मतगणना जिला मुख्यालय व पिपरिया, बनखेड़ी, सिवनी मालवा और माखननगर निकाय की मतगणना ब्लॉक मुख्यालय पर होगी। 5 निकायों के 408 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। बुधवार दोपहर 12 से 1 बजे तक स्पष्ट होगा कि किसकी किस्मत चमकेगी।

उप जिला‎ निर्वाचन अधिकारी मोहिनी शर्मा‎ ने बताया नगरपालिका परिषद‎ नर्मदापुरम की मतगणना 20‎ जुलाई को शासकीय होमसाइंस‎ कॉलेज के द्वितीय तल पर हॉल‎ बी, डी एवं सी में की जाएगी।‎ बनखेड़ी के लिए टैगोर उत्कृष्ट‎ विद्यालय के कक्ष-11, पिपरिया‎ की शहीद भगतसिंह काॅलेज‎ पिपरिया के जुबली हॉल ,‎ माखननगर के लिए उत्कृष्ट‎ विद्यालय माखननगर में कक्ष-1‎ में तथा सिवनीमालवा के लिए‎ कन्या शाला सिवनीमालवा के‎ सभाकक्ष में होगी।

408 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
‎जिले के नर्मदापुरम, पिपरिया और सिवनी मालवा नगरपालिका व माखननगर, बनखेड़ी नगर परिषद से पार्षद पद के लिए 408 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम से 178 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। नगर पालिका सिवनीमालवा से 64 उम्मीदवार, पिपरिया से 68 उम्मीदवार, बनखेड़ी से 53 उम्मीदवार एवं माखन नगर से 45 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। जिनकी किस्मत का फैसला कल होगा।

मतगणना स्थल पर होगी कड़ी सुरक्षा
सभी मतगणना स्थलों पर त्रि-स्तरीय बड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल पर मोबाइल, कैमरा, वीडियो कैमरा ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना स्थल पर प्रत्याशी और अभिकर्ताओं के अलावा अन्य किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बगैर प्रवेश पत्र के किसी भी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सभी स्थानों पर मतगणना के लिए मतगणना हाल में नगरीय निकाय के वार्डां की संख्या के बराबर गणना टेबल लगाई जाएंगी। जिस पर गणना पर्यवेक्षकों और गणना सहायकों के द्वारा मतगणना का कार्य किया जाएगा।

Leave a Comment