राजगढ़ में उफनते नाले को पार करते हुए गर्भवती महिला की हुई डिलीवरी

भोपाल- मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) जिले में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. ब्यावरा (Biaora) में भी बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं. इसी बीच ब्यावरा के पास कोरिया खेड़ी गांव में रहने वाली नीतू नाम की गर्भवति महिला को प्रसव पीड़ा हुई, जिससे वह तड़पने लगी, लेकिन अस्पताल जाने वाले रास्ते में पड़ने वाला नाला बारिश की वजह से उफान पर आ गया था. इसकी वजह से गांव से अस्पताल आने-जाने वाला रास्ता बंद हो गया. जब महिला से प्रसव का दर्द सहन नहीं हुआ तो गांव की स्वास्थ्य कर्ता ने राजगढ़ के जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल (Deepak Pippal) को सूचना दी.

इसके बाद स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल ने तुरंत कलेक्टर हर्ष दीक्षित को इसकी जानकारी दी. साथ ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दीपक पिप्पल अपनी टीम के साथ गांव में उफनते नाले के पास पहुंचे गए, लेकिन वहां भी नाले का पानी अधिक होने से वे बेबस खड़े हो गए. ऐसे में एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई, लेकिन जब बहुत देर तक रेस्क्यू टीम नहीं पहुंची तो जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक पिप्पल ने तुरंत नदी पार करवाने का रिस्क लेते हुए फैसला लिया.

महिला ने दिया बच्ची को जन्म

ग्रामीणों ने प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती महिला को खाट पर लेटा कर अपनी जान जोखिम में डाल उफनते नाले को पार किया और महिला को ब्यावरा अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. फिलहाल बच्ची और मां दोनों स्वस्थ है. राजगढ़ के सीएमएचओ डॉक्टर दीपक पिप्पल जैसे ही हमें सूचना मिली हम पूरी तैयारी के साथ वहां पहुंचे थे. दूसरे छोर पर लाते ही प्रसूता को अस्पताल पहुंचाया गया और डिलिवरी करवाई. इसके बाद महिला ने एक स्वस्थ्य नवजात बच्ची को जन्म दिया है. सभी के सहयोग से यह संभव हो पाया.