कमलनाथ ने घेरा बीजेपी को, प्रदेश को कर्ज में डुबोने के गंभीर लगाए आरोप

भोपाल- मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित मध्य प्रदेश सरकार पर प्रदेश को कर्ज में डुबोने के गंभीर आरोप लगाए. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) लगातार मध्य प्रदेश को कर्ज के दलदल में डुबोने का काम कर रहे हैं.

कहा- सरकार प्रदेश को कर्जदार बना रही

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश पर वर्ष 2021-22 तक लगभग 2 लाख 95 हजार करोड़ रुपए का कर्ज था. जो हर महीने लगातार बढ़ता जा रहा है. क्योंकि राज्य सरकार हर माह 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेकर प्रदेश को कर्जदार बनाने पर लगी हुई है. इस कार्य के कारण प्रदेश की हालत ऐसी हो गई है कि हर साल 20 हजार करोड़ रुपए का तो केवल ब्याज ही प्रदेश सरकार को चुकाना पड़ रहा है. जो कि सरकार के कुल वार्षिक बजट से भी अधिक है.

सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वे स्वयं की पार्टी के कार्यक्रमों में प्रदेश का पैसा पानी की तरह बहा रहे हैं. जिसके कारण मध्य प्रदेश की हालत खस्ताहाल होती जा रही है. लगातार बढ़ रहे ब्याज और बढ़ते कर्ज से मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था चरमराने लगी है. इन्हीं गंभीर आरोपों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी सरकार को घेरने का प्रयास किया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री का ध्यान फिजूलखर्ची के कार्यक्रमों पर अधिक और प्रदेश की आर्थिक स्थिति और बेरोजगारों पर बिल्कुल भी नहीं है.