- मृत पटवारी की बेटी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरे पिता की ईमानदारी से पुलिस को होती थी तकलीफ!
- दिग्विजय सिंह ने वित्त विभाग के दो IAS पर लगाया 250 करोड़ के घोटालों का आरोप
- बालाघाट मामले में प्रमोटी IAS ने डायरेक्ट IAS पर साधा निशाना, उठाया ये गंभीर सवाल
- दिग्विजय बोले-भिंड कलेक्टर ने मतदान में गड़बड़ी की:चुनाव आयोग से की ट्रांसफर की मांग
- सरकार ने बिना एजेंडा बुलाई कैबिनेट बैठक, कांग्रेस ने घेरा
कांग्रेस का आरोप-इंदौर बैंक में हुई लूट सत्ता और अपराध का गठजोड़

आरोपी की भाजपा विधायक के साथ तस्वीर वायरल होने से मची खलबली
भोपाल. इंदौर के परदेशीपुरा स्थित एक्सिस बैंक में लूट के आरोपियों को भले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हाे, लेकिन भाजपा विधायक के साथ आरोपी की एक तस्वीर सामने आने के बाद से खलबली मच गई है। कांग्रेस ने लूट के मामले में भाजपा नेताओं और आराेपियों के बीच गठजोड़ का आरोप लगाया है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा बैंक लुटेरे के साथ भाजपा नेताओं के फोटो वायरल हो रहे हैं, इससे अपराधी और भाजपा नेताओं के गठजोड़ का खुलासा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि शहर में अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं। कानून व्यवस्था की स्तिथि बद से बदतर होती जा रही है। कोरोना को रोकने में सरकार पूरी तरह से फेल हो रही है। मुख्यमंत्री विभागों के बंटवारे में व्यस्त हैं, जनता की परेशानी से उनका कोई लेना- देना नहीं है। सरकार व्यस्त है, अपराधी मस्त और जनता त्रस्त है।
बतादें कि 10 जुलाई को दिनदहाड़े हथियारों से लैस चार बदमाशों ने परदेशीपुरा चौराहे पर स्थित एक्सिस बैंक में घुसकर स्टाफ को धमकाया। दो मिनट में 5.35 लाख लूटकर भाग निकले थे। यह घटना भी तब हुई, जब पुलिस ने गुरुवार रात को पूरे शहर में गुंडा पकड़ो अभियान चलाया गया था। एहतियात के तौर पर शुक्रवार दोपहर बैंकों की चेकिंग भी की गई थी। इस बैंक में ही पुलिस जवान सब चेक करके गए और दो घंटे बाद लूट हो गई थी।
गार्ड ने फुटेज में शुभम को पहचाना
रविवार को पुलिस ने आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया। मास्टर माइंड अंकुर चौकसे बैंक से महज 200 मीटर दूर अपनी मोबाइल शॉप संचालित करता है। वहीं एक अन्य आरोपी शुभम वर्मा की चाय की दुकान भी अंकुर की शॉप के नीचे ही स्थित है। एक्सिस बैंक की इसी शाखा में अंकुर और उसकी मां का अकाउंट भी है। एएसपी कनकने के अनुसार फुटेज में बदमाशों की बाइक की लोकेशन देखते हुए टीम बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंची। वहां के गार्ड को फुटेज दिखाए। एक में बैंक का गार्ड शुभम कटारने दिखा। उसे देख अस्पताल का गार्ड बोला कि ये सभी आपस में दोस्त हैं। शुभम पहले यहीं गार्ड था, तब ये सब आरोपी आते थे। इस पर पुलिस ने बैंक के गार्ड शुभम को उठाया और सख्ती से पूछताछ की। आखिर में वह टूट गया। बोला- सबको रुपयों की जरूरत थी। अंकुर मास्टरमाइंड है, बाकी उसके आसपास रहने वाले दोस्त हैं। ये बॉम्बे हॉस्पिटल के पास एक चाय की दुकान पर जाते थे। अंकुर ने प्लान बनाया।