रुद्राक्ष महोत्सव के चलते सात दिन बंद रहेगा इंदौर-भोपाल हाईवे, इस रूट से जाएंगी गाड़ियां

भोपाल- आगामी सात दिन तक इंदौर-भोपाल फोरलेन हाईवे पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.सुबह छह बजे से रात दस बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश इस हाईवे पर बंद रहेगा. दरअसल 16 से 22 फरवरी तक सीहोर में होने वाले रुद्राक्ष महोत्सव के चलते यह निर्णय लिया गया है.

बता दें कि सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीकी पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेश्वर धाम पर यह आयोजन होने जा रहा है.पिछले साल रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान बनी अव्यवस्थाओं को देखते हुए जिला प्रशासन इस बार व्यवस्था में बनाने में जुटा हुआ है.दो दिन पहले ही यहां कलेक्टर और एसपी ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जाना था.

देवास से ही डायवर्ट होंगे वाहन
बताया जा रहा है कि 16 फरवरी से 22 फरवरी तक होने वाले रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर इंदौर-भोपाल फोरलेन हाईवे पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सुबह छह से रात 10 बजे तक भारी वाहन इस मार्ग पर नहीं चलेंगे.इंदौर जाने वाले और भोपाल आने वाले भारी वाहन सीहोर होकर नहीं गुजरेंगे.इंदौर से भोपाल आने वाले वाहनों को देवास से डायवर्ट कर दिया जाएगा,जबकि भोपाल से इंदौर जाने वाले वाहनों को श्यामपुन-ब्यावरा मार्ग से भेजा जाएगा.

70 एकड़ में बनी पार्किंग
सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए बीते साल लाखों लोग आए थे.अनुमान है इस बार भी श्रद्धालुओं की संख्या में लाखों में होगी.कथा स्थल पर बड़े-बड़े डोम बनाए जा रहे हैं.वहीं कथा स्थल पर करीब 70 एकड़ में पार्किंग व्यवस्था रहेगी. इसके लिए जमीन तय की गई है.यातायात प्रभारी ब्रजमोहन धाकड़ के अनुसार चौपाल सागर से भटोनी जोड़ तक के छह किलोमीटर मार्ग पर वाहनों को खड़ा करने पर प्रतिबंध रहेगा.

इंदौर की तरफ से आने वाले भारी वाहन यदि देवास के आगे से भोपाल आता है उसे डोडी चौकी के पास स्थित डाबर मैदान पर खड़ा कराया जाएगा.वहीं भोपाल की तरफ से इंदौर आने वाले भारी वाहन यदि फंदा टोल तक आते हैं तो उन्हें तूमड़ा जोड़ से दोराहा होते ही श्यामपुर मार्ग से देवास रवाना किया जाएगा.