भाजपा का बिल्ला जेब में रखकर कार्य कर रहे कलेक्टर की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है : कमलनाथ


अजय गढ़ पन्ना एक प्राचीन शहर है, मंदिरों का शहर है, मैं इस पुण्य भूमि को प्रणाम करता हूं। मैं अभी बागेश्वर धाम गया था, मैं हनुमान जी का भक्त हूं, प्रदेश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर मैंने अपने जिले छिंदवाड़ा में बनवाया है। मैं बागेश्वर हनुमान जी का आशीर्वाद लेने गया था। आज नौजवानों को भारत को समझने की आवश्यकता है, कोई ऐसा देश विश्व में नहीं है जहां इतने सारे धर्मों का जन्म हुआ हो। सभी धर्म भारत में जन्में है। आज हम यदि भारत की अनेकता और विभिन्नता को देखें तो इतनी विभिन्नता होने के बावजूद आज हमारा देश एक झंडे के नीचे खड़ा है, क्योंकि हमारे देश की संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है और यही मूल रूप से हमारी शक्ति है। आध्यात्मिक शक्ति भारत की है, वह विश्व के किसी देश के पास नहीं यह अपना भारत है और हमें आज इस भारत को समझने की आवश्यकता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने आज पन्ना जिले के अजयगढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये यह बात कही।
श्री नाथ ने कहा कि मुझे आज यहां आकर बहुत खुशी हुई, परंतु दुख भी हुआ इस बात का कि आज पन्ना (अजयगढ़) प्रदेश में अवैध खनन की राजधानी बन गया है। आप सब भली-भांति जानते हैं आप सब गवाह हैं कि इस अवैध खनन के पीछे आखिर है कौन, है, 15 सालों बाद 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी कैसा प्रदेश सौंपा था शिवराज सिंह चौहान ने हमें, जो बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या, भ्रष्टाचार में नंबर वन था, मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार प्रदेश बनाकर हमें सौंपा गया था। कौन सी चुनौती नहीं थी, हमारे सामने। हमारी माताओं बहनों की सुरक्षा की चुनौती, किसानों को उचित मूल्य मिले, हमने एक नई शुरुआत की थी, कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति लेकर आएं जिसके तहत हमने पन्ना जिले में पहली किस्त में 50000 किसानों का कर्जा माफ किया था, दूसरी किश्त शुरू होने वाली थी, परंतु उससे पहले धोखे से हमारी सरकार को गिरा दिया गया। कौन सा गुनाह किया था मैंने? अगर मैंने 100 रू. में 100 यूनिट बिजली देने का काम किया, पेंशन बढ़ाई, प्रदेश के इतिहास में पहली बार एक हजार से ज्यादा गौशाला एक साल में बनाई, कौन सा गुनाह कौन सा पाप किया था?
श्री नाथ ने कहा कि आज प्रदेश में 215 महीनों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है 190 महीनों से शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं मैं तो पूछना चाहता हूं शिवराज सिंह चौहान से आपने प्रदेश को दिया क्या? मैं बताता हूं शिवराज सिंह चौहान जी आपने क्या दिया महंगाई दी, बेरोजगारी दी, भ्रष्टाचार दिया, घर-घर में दारु दी, माफिया राज दिया और आज यह लोग विकास यात्रा निकालने चले हैं। शासकीय संसाधनों का दुरुपयोग करके आज विकास यात्रा निकाल रहे हैं। अगर इनका लंबा चौड़ा कार्यकाल सफल हुआ होता तो आज इन्हें शासकीय संसाधनों का उपयोग करके विकास यात्रा नहीं निकालने पड़ती।
श्री नाथ ने कहा कि कृषि क्षेत्र की बात करें तो कैसे हमारे किसान भाइयों को खाद बीज और सही मूल्य के लिए भटकना पड़ रहा है। हमारे 15 महीने के कार्यकाल में किसानों को खाद और बीज के लिए नहीं भटकना पड़ता था। हमने शुरुआत की थी जवानों का भविष्य सुरक्षित रहे। आज सबसे बड़ी चिंता मुझे नौजवानों की है, आज के नौजवान और 20 साल पहले के नौजवानों में बहुत अंतर है आज का नौजवान कोई ठेका कोई कमीशन नहीं चाहता वह तो अपने हाथों में काम चाहता है और यही नौजवान भविष्य में मध्यप्रदेश का निर्माण करेंगे। कैसा निर्माण होगा मध्यप्रदेश के भविष्य का जब इन नौजवानों का भविष्य ही अंधेरे में होगा।
श्री नाथ ने कहा कि हमारा पन्ना जिला हीरे के लिए मशहूर है, हमारे पन्ना जिले में डायमंड पार्क बनाया जा सकता था, हम कैसे अपने प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग करते, मध्यप्रदेश को नई पहचान दिलाते, कैसे विश्व में मध्यप्रदेश का नाम हो। हम 5 प्रदेशों से घिरे हुए हैं, परंतु दुख की बात यह है जिसको अपना सामान बेचना है तमिलनाडु या केरल से वह जाकर पंजाब और हरियाणा में अपना उद्योग लगाता है। अभी हाल ही में इंदौर में इन्वेस्टमेंट समिट करवाया गया था सभी इन्वेस्टमेंट समेट को जोड़ दें तो इनके मुताबिक 33 लाख करोड़ रुपए का झूठा निवेश मध्यप्रदेश में आया, अरे शिवराज जी कितना इन्वेस्टमेंट तो पूरे देश में नहीं आया, आप मध्यप्रदेश में लाने की बात कर रहे हैं।
श्री नाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जी मुझसे हिसाब मांग रहे हैं 15 महीने का, आ जाइए एक मंच पर आप अपने 18 सालों का हिसाब दे दीजिए मैं अपने 15 महीने का हिसाब दे देता हूं। आज किसान पीड़ित है, दुखी है, एक रुपए किलो लहसुन बिक रहा है, परसो सीहोर गया था टमाटर का भाव बुरी तरह गिरा हुआ है। क्या है जनता पार्टी के राज में। मैं बताता हूं क्या बचा है सिर्फ पुलिस, पैसा और प्रशासन और यहां के कलेक्टर के बारे में क्या कहना, यहां के कलेक्टर भविष्यवाणी करते हैं कि 25 साल भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहेगी। कलेक्टर सुन ले कि वह कितने महीने कलेक्टर रहेंगे वह अपनी उल्टी गिनती भी शुरू कर लें। मैं यह बात बहुत स्पष्ट रूप से कह देना चाहता हूं कि कमलनाथ की चक्की बहुत धीरे चलती है, परंतु बहुत बारीक पीसती है।
श्री नाथ ने कहा जनपद, जिला पंचायत, नगरपालिका चुनावों में बेईमानी, यह शिवराज सिंह चौहान की कलाकारी है। मैं तो हमेशा कहता हूं कि मुंह चलाने में और प्रदेश चलाने में बहुत अंतर होता है। अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं शिवराज जी, मुंबई जाएं एक्टिंग करें और प्रदेश का नाम रोशन करें। गुमराह करने के लिए जनता का ध्यान मोड़ने के लिए शिवराज सिंह चौहान हर साल एक लाख नौकरियां देने की बात करते हैं, एक लाख नौकरियां देना छोड़िए, आप हमारे यह जो अतिथि शिक्षक यहां उपस्थित हैं इनको रोजगार दे दीजिए, हमारे शासन के रिक्त पद जो पड़े हैं उन्हें भर दीजिए।
श्री नाथ ने कहा हर चुनाव हमारे प्रजातंत्र का उत्सव होता है, इन चुनावों में हमारे नौजवानों के भविष्य का मुद्दा है, हमारे किसानों का मुद्दा तो है ही, हमारे पन्ना जिले के विकास का मुद्दा तो है परंतु सबसे बड़ा मुद्दा है हम अपनी संस्कृति को कैसे जीवित रखें, इस चुनाव में आपको यह फैसला करना है कि आप कैसा प्रदेश अपने आने वाली पीढ़ियों को सौंपना चाहते हैं, प्रदेश की वर्तमान तस्वीर को अपने सामने रख लीजिएगा और सच्चाई का साथ अवश्य दीजिएगा यदि आपने सच्चाई का साथ दिया तो पूरे पन्ना जिले का झंडा मध्यप्रदेश की विधानसभा में लहराएगा।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व मंत्रीद्वय सज्जन सिंह वर्मा, मुकेश नायक, शिवदयाल दुबे, नीलांशु चतुर्वेदी, सन्मति सैनी, कल्पना वर्मा सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।