दूसरे टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हराया, सीरीज पर जमाया कब्जा

कोलकाता. शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी-20 में भारत और वेस्टइंडीज को 8 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवरों में 3 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी और मैच हार गई। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। ऋषभ पंत मैन ऑफ द मैच बने।

कोहली और पंत ने जमाया अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ईशान किशन जल्द ही आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कोहली शुरू से ही आक्रमक दिखे और उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट्स मारने शुरू कर दिए। उन्होंने 39 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, हालांकि इसके बाद वह पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच सके और 52 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वह 28 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं वेंकटेश अय्यर ने 33 रन बनाए।

पूरन और पॉवेल ने खेली बढ़िया पारी
187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम के ओपनर ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं पूरन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस सीरीज में उन्होंने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा। पूरन ने 41 गेंदों पर 62 रन बनाए। इसके अलावा पॉवेल ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली और वेस्टइंडीज को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। पॉवेल ने 36 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए।

Leave a Comment