संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की 500 मेगावाट की यूनिट फिर हुई बंद

अधिकारी कर्मचारी यूनिट में उत्पादन शुरू करने की मशक्कत में जुटे

उमरिया – उमरिया के बिरसिंहपुर पाली में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की यूनिट नंबर पांच बंद होने से ताप विद्युत केंद्र फिर एक बार फिर चर्चा में आ गई है। जानकारी के बाद अधिकारी कर्मचारी यूनिट में उत्पादन शुरू करने की मशक्कत में जुटे हुए हैं।
आज सुबह 5 नंबर 500 मेगावाट की इकाई में उत्पादन ठप्प हो गया। उत्पादन ठप होने की जानकारी लगते ही अधिकारी कर्मचारी में हलचल मच गई। अधिकारी कर्मचारी यूनिट में उत्पादन शुरू करने की मशक्कत में जुट गए।
यूनिट में उत्पादन बॉयरल ट्यूब लीकेज के कारण ठप्प होना बताया जा रहा है। संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के अधिकारी शशिकांत मालवीय ने बताया कि यूनिट में उत्पादन शुरू होने में 72 से 90 घंटे लग सकते हैं। ठंडा होने के बाद ही सुधार किया जाएगा। टीम यूनिट की निगरानी कर रही है।