वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर भारता ने जीता पहला टी-20, डेब्यू मुकाबले में ही मैन ऑफ द मैच बने रवि बिश्नोई

कोलकाता. भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला गया, जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए। भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया और सीरीज में बढ़त बना ली। रवि बिश्नोई मैच ऑफ द मैच बने।

वेस्टइंडीज की ओर से पूरन ने बनाए सर्वाधिक रन
वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 157/7 का स्कोर बनाया था। निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। भारत की ओर से रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर के खाते में 1-1 विकेट आया।

अय्यर ने छक्का लगाकर जिताया
लक्ष्य का पीछी करने उतरी भारतीय टीम ने एक समय 114 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने 5वें विकेट के लिए 28 गेंदों पर नाबाद 48 रन जोड़े। वेंकटेश अय्यर ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों पर नाबाद 34 रनों की पारी खेली तो वहीं वेंकटेश ने 13 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए।

Leave a Comment