- Stay away from these 19 dating warning flag in 2023
- ????ChinaLoveCupid Evaluation 2023 - whatever you have to find out about any of it! ????
- कांग्रेस की जन आक्रोश यात्राओं को मिल रहा है भारी जन समर्थन, वहीं भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पूरी तरह हो रही है फ्लाफ - कांग्रेस
- पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का इंदौर में बेरोजगार महापंचायत में संबोधन
- आंकड़ों की बाजीगरी से लाड़ली बहनाओं को 450 रू. के गैस सिलेण्डर देने में छल कर रही है शिवराज सरकार !
हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या को धोनी ने दिया तोहफा

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 10 विकेट से मात दी. तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह के दम पर मुंबई इंडियंस ने सीएके को नौ विकेट पर 114 रन पर रोक दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई चेन्नई ने पांच विकेट पावरप्ले के भीतर ही गंवा दिए. इनमें से बोल्ट ने तीन और बुमराह ने दो विकेट लिए. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम इन शुरुआती झटकों से उबर ही नहीं सकी. इसके बाद मुंबई इंडियंस ने बिना विकेट गंवाए 12.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.
क्विंटॉन डिकॉक ने 37 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए जबकि इशान किशन ने 37 गेंद में 68 रन जोड़े, जिनमें पांच छक्के और छह चौके शामिल थे. इस मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी की तरफ से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को एक खास तोहफा मिला.
इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या की इस तोहफे के साथ तस्वीर शेयर की गई है. दरअसल, धोनी ने मैच के बाद पंड्या ब्रदर्स को अपनी सीएसके की जर्सी तोहफे के रूप में दी है.
बता दें कि इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस 10 मैचों में 14 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 11 मैचों में सिर्फ छह अंक के साथ आखिरी स्थान पर है. सीएसके अब तक 11 में से आठ मैच गंवाकर आईपीएल प्ले ऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है.